Bigfoot In Hindi – दुनिया के सबसे रहस्यमय प्राणियों में से एक ‘येती’ जिसे पच्छिमी देशों में Bigfoot भी कहते है. हजारों सालों से इनकी कहानियां बताई जाती है. कई बार इन्हें देखे जाने की बात भी की जाती है.
Experts का कहना है कि येती एक विशालकाय जीव है. जिसकी शक्लोसूरत बंदरों जैसी होती है, लेकिन ये इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है. इसे देखे जाने के रोमांचक किस्से अक्सर सुने जाते हैं. इस प्राचीन दानव के ऊपर कई सारे फ़िल्में बन चुकी है.
मानों या ना मानों..पर सदियों से है वो हमारे बीच. क्या येती का धरती पर अस्तित्व है?
माना जाता है कि यह हमेशा घने जंगलों और पहाड़ों में रहते है. देखनेवाले इसे साधारण आदमी से थोड़े लम्बे, पूरा शरीर बालों से भरा हुआ, ताकतवर और अजीब सी गंध लिए भालू और बंदर के चेहरे के मिश्रण जैसे चेहरे वाला बताते हैं.
Mysterious Bigfoot का अस्तित्व हजारों सालों से दुनिया के लिए रहस्य बना हुआ है. कई पुस्तकों, फिल्मों और कहानियों में इसका उल्लेख किया जाता है. नेपाल, चीन, भारत, मंगोलिया में इस बिगफुट की चर्चा रही है.
Most Mysterious Bigfoot In Hindi
Bigfoot In Hindi – कुछ लोगों का मानाना है कि ये जानवर विलुप्त हुए दैत्याकार बन्दर जाइगनटोपिथेकस (Gigantopithecus) का आधुनिक रूप मानते है. कई लोग इसे एक किस्म का बंदर तो कुछ लोग इसे भालू मानते हैं, लेकिन ये दोनों बातें सरासर गलत हो सकती है.
आइये जानते है इस Giant Monster Bigfoot के बारे में.
Bigfoot मोटे फर में ढका हुआ होता है जो उसे ठण्ड से बचता है. इसलिए ये ऐसी जगहों पर रहते है, जहां इंसान का पहुचना मुश्किल होता है. ये ज्यादातर बरफीली जगह पर रहते हैं. अपने बचाव के लिए ये हाथ में पत्थर का औजार रखते हैं और इनकी आवाज भी बड़ी अजीब होती है.
ये भी पढ़ लो : AMAZON JUNGLE ANIMALS IN HINDI अमेज़न जंगल के खतरनाक जानवर
क्या येती का धरती पर अस्तित्व है?
कई किस्सों में बताया गया है कि इसे 1920 में हिमालय के पास नेपाल में सबसे पहले देखा गया था. कई लोगों ने इसकी खोज करने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके.
माना जाता है कि आज भी ये येति (Bigfoot) हिमालय के बर्फ़ से ढंके इलाक़ों में अकेले घूमता है. इसके बड़े-बड़े पैर होने से लेकर बड़े और डरावने दांत होने तक की बातें लोगों ने बताई है.
भारत के अमरउजाला नाम के वर्तमानपत्र में इसके कई लेख मशहूर हुए है.
Most Mysterious Species Exists Proof Bigfoot Yeti
Bigfoot In Hindi – हिमालय के येति की ही तरह पश्चिमी देशों में Bigfoot जैसे विशालकाय बंदर-मानव के क़िस्से मशहूर हैं. कुछ लोगों ने तो इसकी खोपड़ी तक पाने का दावा किया है.
किसी को इसके बाल मिले थे, तो किसी को हड्डियों के टुकड़े. लेकिन, जांच में ये सभी किसी और जीव के अंग पाए गए. एक बार तो Indian Army के कुछ जवान इसका पीछा करते हुए दूर तक चले गए थे.
येति या इंसान जैसे बड़े जीव का लंबे वक़्त तक छुप कर रहना मुमकिन नहीं. ऐसे जीवों को खाने-पीने के लिए तो बाहर निकलना ही होगा. वो छुप नहीं सकते.
ये भी पढ़ लो : Tribes Of Amazon Jungle In Hindi अमेज़न जंगल के लोग
प्राचीन रहस्यमय दानव, जिससे आज भी लोग डरते हैं
(Bigfoot In Hindi)
पूरे विश्व में इन्हें अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है. कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में (Jungles Of California) साठ के दशक यानी 1960’s में कुछ लोगों ने बिगफुट को देखा था और उसका एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था.
अमेरिका और कनाडा में अब तक 4000 बार बिगफुट को देखा गया है. अगर आपको मेरी बातें झूठ लगे तो एक बार Google जरूर करके देखना 😊
ये भी पढ़ लो : Mermaids In Hindi क्या जलपरियां सही में होती है?
Himalayan Bigfoot Incident
Bigfoot In Hindi – British Mountneer मेसनर को हिमालय के पर्बतों में येति (Bigfoot) देखने का सबसे बड़ा दावेदार कहा जाता है. मेसनर ने कई बार येति देखने का दावा किया है.
मेसनर का कहना है कि उन्होंने पहली बार 1980 के दशक में हिमालय की गोद में येति को देखा था. उसके बाद से वो दर्जनों बार हिमालय की बर्फ़ीली चोटियों में उसे तलाशने की कोशिश करते रहैं.
नेपाल के लोगों को लगता है कि ये इंसान की कोई नस्ल है, जो छुप कर हिमालय की गुफ़ाओं में रहती है. इंसानों की कुछ नस्लों के हाल में मिले सबूत इस यक़ीन पर मुहर लगाते हैं.
दोस्तों आपको Bigfoot In Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
उम्मीद है आपको यह Most Mysterious Bigfoot In Hindi पसंद आई हो. ऐसेही Interesting Facts Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.
धन्यवाद 🙏
Deadly Creature. Post is awesome