INDIA’S JURASSIC PARK IN HINDI भारत का पहला जुरासिक पार्क

India’s Jurassic Park In Hindi – मित्रों, आखिर साढ़े छह करोड़ साल पहले ऐसा क्या हुआ था कि विशालकाय डायनासोर (Gigantic Dinosaurs) ख़त्म हो गए. जिस पर्यावरण बदलाव (Climate Change) ने अतीत में इन जीवों का नामो-निशान मिटा दिया, क्या ऐसा बदलाव भविष्य में भी हो सकता है?

इन सवालों का जवाब जीवाश्मों यानी फॉसिल के अध्ययन (Fossil Study) से मिलता है. भारत में ऐसे इलाके हैं जहां डायनासोर के जीवाश्म (Fossils Of Dinosaurs In India) मिलते रहे हैं.

मध्यप्रदेश के धार जिले के पास World Famous बाग गुफाओं वाले इलाके में कई वर्षों से डायनासोर के अंडे, नेस्टिंग साईट, हड्डियां और दांतों के जीवाश्म मिल रहे हैं.

भारत में कहाँ मिले डायनासोर के अंडे? India’s Jurassic Park In Hindi

Jurassic Park In Hindi
Jurassic Park In Hindi

India’s Jurassic Park In Hindi – बाग ही ऐसा स्थान है जहां डायनासोर के घोंसले, हड्डियां और दांत मिले हैं. लंबे पेड़ भी हैं जो ये बताते हैं कि साढ़े छह करोड़ साल पहले कैसा नज़ारा रहा होगा.

यहाँ मिले अंडों की (Dinosaur Eggs) बाहरी सतह कैल्शियम कार्बोनेट से बनी है. उसका क्रॉस सेक्शन (Cross Section) बताता है कि यहां पाए जाने वाले सभी डायनासोर शाकाहारी थे और उनकी प्रजाति टायटैनोसोर सायरोपोड (Titanosaur Sauropoda) थी.

मजेदार बात ये है कि, इस इलाके में ना केवल डायनासोर आकर अंडे देते थे बल्कि उससे कई करोड़ साल पहले यहां समुद्र होने के भी सबूत मिलते हैं. उस समय पृथ्वी पर ऐसी घटनाएं हुई जिससे समुद्र भारत के मध्यप्रदेश (Center Point) तक आ गया था.

ये भी पढ़ लो : WEIRD MARRIAGE LAWS IN HINDI जबरन दो शादियाँ करो नहीं तो जेल!

आम लोग देख सकते है डायनासोर के अंडे India’s Jurassic Park In Hindi

India’s Jurassic Park In Hindi – डायनासोर बाग वाले इलाके में रहते नहीं थे, केवल यहां पर अंडे देने आते थे. ये उनकी अंडे देने के लिए मनपसंद साईट थी. यहाँ 6.5 करोड़ साल पुराने 200 से ज्यादा डायनासोर के अंडे मिले हैं.

तो आपके मन में सवाल ये आ रहा होगा की, क्या इन डायनासोर के अंडों को आम आदमी और पर्यटक देख सकते हैं? इसका उत्तर है हाँ. इसी मकसद से बाग में “डायनासोर फॉसिल नेशनल पार्क” (Dinosaur Fossil National Park) भी आकार ले चुका है.

Dinosaur Fossil Park Gujrat India
Dinosaur Fossil Park Gujrat India

जिसमें विशालकाय पेड़ों और डायनासोर के अंडों के जीवाश्म (Fossils) उनके मूल स्वरुप में जैसे के तैसे रखे गए है.

India’s Jurassic Park In Hindi – भारत में इन्ड्रोडा डायनासोर और जीवाश्म पार्क (Indroda Dinosaur and Fossil Park) एक पार्क है, जिसमें जीवाश्म अवशेष और डायनासोर के पेटीफाइड अंडे (Petrified Eggs Of Dinosaurs) हैं.

ये एक मानव निर्मित जीवाश्म पार्क (Fossil Park) है ना की वो असली जगह जहाँ डायनासोर रहते थे या अंडे देने आते थे.

यहां जो भी डायनासोर (Dinosaur) के अंडे और जीवाश्म लोगों को दिखाने के लिए रखे है वो दुनिया के तीसरे सबसे बड़े डायनासोर जीवाश्म उत्खनन स्थल यानी World’s 3rd-Largest Dinosaur Fossil Excavation Site से है.

ये भी पढ़ लो : AMAZING BRIDGES IN HINDI दुनिया के अजीबो गरीब पुल

जुरासिक पार्क का जीवंत नजारा नजर आएगा यहां…!

Jurassic Park In Hindi – पार्क की स्थापना भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) द्वारा की गई थी और ये देश का एकमात्र डायनासोर संग्रहालय (Dinosaur Museum) है.

भारत का पहला डायनासोर फॉसिल पार्क गुजरात के बालासिनोर में है. जहाँ खुदाई के दौरान डायनासोर की 400 हड्डियां मिली, जिसमें पैर, हाथ, मुंह, पूंछ, रीढ़ की हड्डी और दांत के जीवाश्म मिले.

यहाँ मांसाहारी डायनासोर (Carnivores Dinosaur) के दांत भी मिले है. जो शायद शाकाहारी डायनासोर का शिकार करने आते होंगे.

ये भी पढ़ लो : Tribes Of Amazon Jungle In Hindi अमेज़न जंगल के लोग

India’s Mega Dinosaur Fossil National Park!

India’s Jurassic Park In Hindi

दोस्तों आपको India’s Jurassic Park In Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें…

उम्मीद है आपको यह Jurassic Park In Hindi पसंद आई हो. ऐसेही Interesting Hindi Facts में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Pin It on Pinterest