5 WEIRD MARRIAGE LAWS IN HINDI जबरन दो शादियाँ करो नहीं तो जेल!

Weird Marriage Laws in Hindi – दोस्तों, पुराने जमाने में राजा-महाराजा एक-दो नहीं बल्कि कई शादियां करते थे. जिनमें उनकी ज्यादातर शादियां उनकी मर्जी से की जाती थी. लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां पुरुषों को जबरन दो शादियां (2 Marriages) करनी पड़ती हैं. ये देश अफ्रीका का है.

यहाँ हर आदमी को दो पत्नियां रखने का अनोखा कानूनी हक़ है.

दरअसल, अफ्रीकी देश इरिट्रिया (Eritrea Country) में हर आदमी को दो शादियाँ करनी ही होती हैं. क्योंकि इस देश में दो शादियां करना अनिवार्य (Compulsory) है.

यही नहीं अगर कोई आदमी दो शादियाँ नहीं करता तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो जाती है, और सजा के तौर पर उन्हें जेल में जाना पड़ता है.

Eritrea Weird Marriage Laws in Hindi
अजब गजब शादी का कानून

इस अनोखे कानून की वजह है कि, इरीट्रिया (Eritrea Country) में महिलाओं की आबादी के मुकाबले पुरुषों की आबादी बहुत कम है. इसकी मुख्य वजह इथियोपिया में हुआ एक युद्ध है जिसमे कई पुरुष मारे गए थे. आदमियों के दो शादी करने के अलावा औरतों को लेकर भी खतरनाक कानून बनाया गया है.

Weird Marriage Laws in Hindi – इस कानून में वहां रहने वाली औरतें अपने पति (Husband) की दूसरी Marriage में रुकावट या किसी भी तरह की अड़चन पैदा करने की कोशिश नहीं कर सकतीं, अगर वो ऐसा करती हैं तो उस औरत को जेल भेज दिया जाता है.

आपको बता दें कि दुनियाभर में हर देश में अलग-अलग तरह के रीति-रिवाज हैं जिनमें अफ्रीका के देशों में इस तरह के बहोत सारे कानून हैं. जो बाकी देशों में आपको देखने नहीं मिलते हैं.

ये भी पढ़ लो : WEIRD LAW OF DIVORCE यहाँ सिर्फ मरने के बाद अलग होते हैं पति-पत्नी

Sumba Island Where Girls Are Kidnapped For Marriage
शादी करने के लिए लड़कियों को किया जाता है किडनैप

Credit : RFE/Weird Marriage Laws In Hindi
Credit : RFE/Weird Marriage Laws In Hindi

Weird Wedding Laws in Hindi – दुनिया के हर देश की अलग-अलग परंपराएं (Traditions) और रीति-रिवाज यानी Customs होते हैं. कई देशों की कल्चर को जानकर आपको हैरानी भी होगी. एक ऐसे ही देश की कुछ परंपराओं के बारे में बात करते है जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा.

दरअसल, इंडोनेशिया (Indonesia) के सुंबा द्वीप (Sumba Island) जो दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसके अलावा अपनी विवादित प्रथाओं की वजह से ज्यादा जाना जाता है. यहाँ शादी करने के लिए लड़कियों (Girls) का अपहरण (Kidnap) करने की अनोखी प्रथा है (Girls Are Kidnapped For Marriage).

सरकार ख़त्म कर रहा है ये कानून Weird Marriage Laws in Hindi

Sumba Island Marriage Law – ऐसे कानून को ख़त्म करने के लिए बहोत साड़ी कोशिशें की जा रही है लेकिन शादी के लिए लड़की का किडनैप करना कुछ बेहद अजीब लग सकता है. एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जहां कुछ लोगों ने एक लड़की को किडनैप कर लिया.

इस प्रथा को यहां काविन टांगकाप कहा जाता है. इस प्रथा का जन्म कैसे हुआ किसी को कुछ मालुम नहीं है इसको लेकर भी विवाद हैं. जिन लड़कियों को अपनी मर्ज़ी से अपना हमसफ़र चुनने का अधिकार नहीं है.

ऐसी विचित्र प्रथा को रोकने के लिए यहाँ के महिला अधिकार समूहों की लंबे वक्त से आंदोलन कर रही है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर दो लड़कियों के किडनैप की ख़बरें बहित Viral हो गयी उसके बाद यहाँ की सरकार नींद से जाग गयी और अब जाके कहीं इस प्रथा पर लगाम लग रहा है.

ये भी पढ़ लो : Mermaids In Hindi क्या जलपरियां सही में होती है?

Swaziland King Gets Marriage Every Year
इस देश का राजा हर साल करता है शादी

Weird Marriage Laws in Hindi
Weird Marriage Laws in Hindi

Weird Marriage Laws in Hindi – दोस्तों, पुराने ज़माने में दुनिया के हर देश में राजशाही चलती थी. राजा का हुकुम मानना पड़ता था. लेकिन अब दुनिया के ज्यादातर देशों में Election होने लगे है फिर भी कुछ देश ऐसे हैं जहां आज भी राजशादी कायम बरकरार है. इस में से एक देश है स्वाजीलैंड (Swaziland).

अफ्रीका का ये देश आज भी राजा के control में है. यहां के राजा का नाम है Swaziland King Mswati III. इनके बारे में कहा जाता है कि वो हर साल एक शादी करते हैं.

ऐशो-आराम की जिंदगी से जीते हुए इस राजा के पास कोई कमी नहीं है. उनकी संपत्ति भी दिनबदिन बढ़ रही है. Swaziland King Mswati III की गिनती दुनिया के सबसे अमीर राजाओं में करते है.

ऐसा भी बताया जाता है कि उनके भण्डार में 14 अरब से भी ज्यादा की संपत्ति है.

ये भी पढ़ लो : AMAZING BRIDGES IN HINDI दुनिया के अजीबो गरीब पुल

How Swaziland King Mswati Select Bride
राजा लड़की को कैसे चुनते है शादी के लिए?

Credit : ALII/Weird Wedding Laws in Hindi
Credit : ALII/Weird Wedding Laws in Hindi

Weird Marriage Laws – यहाँ हर साल एक फेस्टिवल (Festival) होता है, जिसमे राजा के सामने करीब 10,000 से 15,000 लड़कियां नाचती हैं यानी Dance करती है. National Geographic (नेशनल जियोग्राफिक) की माने तो इन्हीं लड़कियों में से ये राजा अपनी नई रानी यानी दुल्हन चुनते हैं. गजब है भाई 😂!

इनकी अभी 17 रानियां है जिससे उन्हें 27 बच्चे हुए हैं. लेकिन मजे की बात तो ये है की शाही दर्जा बीएस उनकी पहली दो पत्नियों को मिला है.

ये राजा महाशय 2015 में भारत भी आए थे. राजा मस्वाती तृतीय (Swaziland King Mswati III) अपने साथ 17 बीबियां, कुछ बच्चे और 99 नौकरों को लेकर भारत पधारे थे. राजा को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) में ठहराया गया था, जिसमें उनके लिए लगभग 199 कमरे बुक किए गए थे.

दोस्तों आपको Weird Marriage Laws in Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें…

उम्मीद है आपको यह Weird Wedding Laws in Hindi पसंद आई हो. ऐसेही Cool Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Pin It on Pinterest