8 AMAZON JUNGLE ANIMALS IN HINDI अमेज़न जंगल के खतरनाक जानवर

Amazon Jungle Animals In Hindi – अमेज़न के जंगल को एक तरफ दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल (Most Dangerous Jungle) भी कहा जाता है तो दूसरी तरफ सबसे सुंदर भी.

एक तरफ इसे खतरनाक जानवरों (Amazon Jungle Animals) के लिए जाना जाता है तो दूसरी तरफ इससे मिलने वाले साफ पानी और हवा के लिए. यहां बायोडायवर्सिटी (Biodiversity) का भंडार है.

अमेज़न के जंगलों से जिस तरह बारिश होती है, वहां पे पहाड़ों के हर कोने तक पहुंचती है. पृथ्वी पर जितनी बारिश होती है उसका आधा तो अमेज़न जंगल (Amazon Rainforest) में होती है.

यह एक नाजुक चक्र (Cycle) है, जिसके टूटने पर हम इंसानों को गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

Amazon Jungle Animals In Hindi

अमेज़न के जंगल 9 देशों से होकर गुज़रते हैं. इन जंगलों का करीब 60 फ़ीसदी हिस्सा ब्राज़ील (Brazil) में है. ये जंगल इतना विशाल है कि ये अकेले ही 9 देशों की सीमाओं को छूता है.

यहां दिन में अंधेरा छाया रहता है. यही वजह है कि देखने में यह जंगल बेहद ही डरावना लगता है.

कहते हैं कि इस जंगल में अगर कोई भटक जाए तो उसका वापस लौटना नामुमकिन हो जाता है. अगर आपको मजाक लग रहा होगा तो आगे देखिये.  

Amazon Jungle Tribes अमेज़न जंगल के आदिवासी

प्रृथ्वी पर जितने जीव हैं, उसके एक तिहाई को एक साथ आप अमेज़न के जंगलों में ही देख सकते हैं. यहां 390 अरब पेड़ हैं, जिसमें 16 हज़ार से ज़्यादा उनकी प्रजातियां हैं. इतना ही नहीं, यहां 300 से ज्यादा आदिम जनजातियां (Amazon Jungle Tribes) भी रहती हैं जो आज बेहद बुरी हालत में है.

ये भी पढ़ लो : INDIA’S JURASSIC PARK IN HINDI भारत का पहला जुरासिक पार्क

Insects Of Amazon Jungle अमेज़न जंगल के कीड़े

अमेज़न जंगलों के कीड़ों (Insects) की काफ़ी चर्चा होती है. माना जाता है कि यहां इतने हज़ार तरह के कीड़े और जंतु मिलते हैं उनमें से कुछ ही फ़ीसदी के बारे में अबतक वैज्ञानिकों को पता चला है.

Bullet Ants Of Amazon Jungle अमेज़न जंगल की खतरनाक चीटियाँ

यहां की बुलेट चींटिया (Bullet Ants) भी काफ़ी ख़तरनाक होती हैं. देखने में छोटी दिखनेवाली इन चिटियों के डंक को ज़हर की तरह खतरनाक माना जाता है. कहा जाता है कि इनके काटने पर गोली लगने जितना दर्द होता है.

Animals Of Amazon Jungle
Animals Of Amazon Jungle

Spiders Of Amazon Jungle अमेज़न जंगल की खौफनाक मकड़ियाँ

Amazon Jungle Animals In Hindi – यहां 3 हज़ार से ज़्यादा मकड़ियों (Spiders) की प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें ज़्यादातर ज़हरीली होती हैं. इनमेसे टारान्टुला मकड़ी (Tarantula Spider) को सबसे ख़तरनाक माना जाता है.

इसके बाल भी इतने ख़तरनाक होते हैं कि आपकी आंखों में पड़ गए, तो शीशे की तरह उसे फोड़ देंगे. OMG!

ये भी पढ़ लो : Tribes Of Amazon Jungle In Hindi अमेज़न जंगल के लोग

Amazon Jungle Fish अमेज़न जंगल की खुनी मछलियाँ

रहस्यमयी जीवों से भरा है ये अमेज़न जंगल. लगभग 3000 प्रकार की मछलिया अमेजन नदी में निवास करती है, इनमे मांस खाने वाली पिरान्हा मछली (Piranha Fish) भी मौजूद है.

हाल ही में पेड़ पौधे खानेवाली पिरान्हा का भी पता चला है जिसके इंसानों जैसे दांत होते है.

Amazon Jungle Animals In Hindi अमेज़न जंगल के जानवर

Panther यानी तेंदुए की एक प्रजाति है, जो केवल अमेजन वर्षावन में ही पाई जाती है. ये भारतीय तेन्दुओ से ज्यादा तेज और शक्तिशाली होता है.

शेर और बाघ के बाद यह तीसरा सबसे शातिर शिकारी है. ये शिकार इतनी तेजी से झपटता है कि शिकार को जब तक कुछ समझ आये उसका काम तमाम हो चूका होता है.

Birds Of Amazon Jungle अमेज़न जंगल के सुंदर पंछी

स्कार्लेट मैकाऊ (Scarlet Macaw) अमेजन में पाया जाने वाला सबसे रंगीन तोता है, इसके पंख कई रंग के होते है.

Amazon Jungle पूरी दुनिया की एक तिहाई के आसपास पक्षियों का घर है. लेकिन इसमें 1500 प्रजातियां खास हे. जिसमे से हार्पी ईगल (Harpy Eagle) सबसे खतरनाक है.

इस के पंखो की लम्बाई 7.5 फीट होती हे और ये आसानी से बन्दर जैसे जानवर को उठा कर उड़ सकता हे.

ये भी पढ़ लो : Dinosaurs Of Amazon Jungle Hindi अमेज़न जंगल के डायनासोर

Reptiles In Amazon Rainforest जमीन पर रेंगने वाले जानवर

Amazon Jungle Animals In Hindi – यहां कई रहस्यमयी और खतरनाक जानवर (Mysterious & Dangerous Animals) भी इस जंगल में रहते हैं. यहां मौजूद नदी में एनाकोंडा (Amazon Anaconda) से लेकर पिरान्हा और बिजली पैदा करने वाली मछलियां यानी (Electric Eel) भी मिलती हैं.

इसके अलावा जंगल में पिशाच चमगादड़ (Vampire Bats) भी पाये जाते हैं, जो कई तरह की जानलेवा बीमारियां फैलाते हैं.

कहा जाता है कि धरती पर अमेजन जंगल का अस्तित्व करीब 550 लाख सालों से है. यहां दुनिया की 10 फीसदी से ज्यादा प्रजातियों के जीव-जंतु और 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं.

Amazon Jungle Animals In Hindi

इन वर्षावनों में कितने अजीबोगरीब जानवर पाए जाते हैं, जो आज भी वैज्ञानिकों के लिए पहेली है.

लेकिन जल्द ही ये सब जानवर और पंछी विलुप्त होने जा रहे है. क्योंकि आज का इंसान इन्हे मारना चाहता है या पालतू बनाना चाहता है.

दोस्तों आपको Amazon Jungle Animals In Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें…

उम्मीद है आपको यह Amazon Jungle Animals पसंद आई हो. ऐसेही Amazing Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏

2 thoughts on “8 AMAZON JUNGLE ANIMALS IN HINDI अमेज़न जंगल के खतरनाक जानवर”

Leave a Comment

Pin It on Pinterest