Chameleon In Hindi – दोस्तों, दुनिया में ऐसी कई चीज़ें है जिन्हे देखने के बाद हम बोलते है की क्या गजब है? ये क्या अजब है? गिरगिट (Chameleon) के रंग बदलने वाली आदत के बारे में आपने सुना ही नहीं बल्कि देखा भी होगा. Chameleon का मतलब हिंदी में गिरगिट होता है (Chameleon Meaning In Hindi).
अपनी इस अनोखी कला के लिए गिरगिट (Chameleon) दुनिया में बेहद मशहूर हैं. दोस्तों, आइये आज जानते है “Chameleon In Hindi” पोस्ट में कैसे करते ये सब ये जिव.
सारी दुनिया में ऐसा माना जाता है कि गिरगिट (Chameleon) ही एक ऐसा जानवर है जो रंग बदलता हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आपको बता दे की दुनिया में ऐसे कई जीव हैं, जो रंग बदलने में गिरगिट (Chameleon) से भी आगे हैं.
रंग बदलने वाली इन जानवरों में एक बात आम है, वो किसी शिकार से खुद को बचाने या फिर शिकार करने के लिए रंग बदलते हैं. “Creatures Like Chameleon In Hindi” इस पोस्ट के माध्यम से आज वो जानवर हम देखेंगे जो अपने शरीर का रंग बदलते है.
Seahorse सीहॉर्स
सीहॉर्स (Seahorse) एक ऐसा समुद्री जीव है, जो गिरगिट (Chameleon) की तरह रंग बदलने के लिए मशहूर है. ये जीव ना ही केवल डरने पर बल्कि अपनी भावनाओं के इजहार के दौरान भी अपने रंग को बदलता है. वाह! क्या बात है 😍!
सीहॉर्स में क्रोमेटेफोर्स नामक तत्व होता है, जो इन्हें तेजी से और कई तरह का रंग बदलने में मदद करता है. डरने पर ये जीव कुछ सेकंड्स में रंग बदल लेते हैं.
ये भी पढ़ लो : Amazing Facts In Hindi दुनिया की रोचक जानकारी हिंदी में
Golden Tortoise Beetle गोल्डन टॉरटॉइज बीटल
दोस्तों, ये एक ऐसा छोटा-सा कीड़ा है, अगर कोई जिव इसे छूने की कोशिश करता है, तो ये कीड़ा (Golden Tortoise Beetle) तुरंत अपना रंग बदल देता है.
वैज्ञानिक मानते है की ये जिव डर के मारे अपना रंग बदलकर नजदीकी किसी चीज में घुलमिल जाते है. जैसे कोई पत्ती या फूल जमीन पर पड़ा हो. यहाँ तक की ये कभी कभी मिट्टी के जैसे भी रंग बदलते है. है ना अमेजिंग? 🤓
सबसे अजीब सामने आयी है की ये जीव अपने साथी से मिलते हुए भी अपना हुलिया बदल लेते हैं. “Chameleon In Hindi” पोस्ट में मैंने जादातर जिव शामिल करने की कोशिश की है.
गोल्डन टॉरटॉइज बीटल (Golden Tortoise Beetle) गोल्डन रंग के होते हैं, लेकिन ऐसी हालातों में ये लाल और चमकीले रंग में बदल जाते है.
ये भी पढ़ लो : AMAZON JUNGLE ANIMALS IN HINDI अमेज़न जंगल के खतरनाक जानवर
Mimic Octopus मिमिक ऑक्टोपस
(Chameleon In Hindi)
मिमिक ऑक्टोपस (Mimic Octopus) एक समुन्दर में रहनेवाला जीव है, जो समय आने पर अपना रंग बदलने में उस्ताद हैं. इस मिमिक ऑक्टोपस (Mimic Octopus) को बेहद बुद्धिमान यानी Intelligent जानवरों में गिना जाता है.
इस तरह के Octopus सिर्फ समुंदर में पाए जाते हैं. ये मिमिक ऑक्टोपस (Mimic Octopus) किसी भी Texture में खुद को बदलने के लिए अपना रंग-ढंग बदल लेते हैं (Chameleon Meaning In Hindi : रंग बदलने वाला गिरगिट).
कुदरत ने इन जीवों को एक ऐसी खासियत दी है जिसके कारण ये अपना आकार और रंग बदल पाते है वो है अपनी लचीली त्वचा.
ये भी पढ़ लो : Bigfoot In Hindi प्राचीन रहस्यमय दानव, जिससे आज भी लोग डरते हैं!
Pacific Tree Frog पेसिफिक ट्री फ्रॉग
दोस्तों, ये एक मेंढक (Frog) की प्रजाति है जो आमतौर पर उत्तरी अमेरिका (North America) में पायी जाती है. अपना रंग बदलने में माहिर इस जिव के पैर बेहद चिपचिपे होते हैं, जो इसे एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाने में मदद करते हैं. कुदरत की माया 😇
ये मेंढ़क (Frog) अपने पास कोई खतरा अनुभव करता है, तो ये मेंढक तुरंत अपना रंग बदलता है और आसपास के पेड़-पौधों में घुल-मिल जाता है.
दोस्तों, इतना ही नहीं ये मेंढक (Frog) जैसे ही मौसम बदलता है वो अपना रंग भी बदलते रहता है.
ये भी पढ़ लो : PHASES OF MOON चांद के कितने आकार होते हैं? TYPE OF MOONS
Scorpion Fish स्कॉर्पियन फिश
(Chameleon In Hindi)
दोस्तों, ये जिव मेरा फेवरेट है. ये स्कॉर्पियन फिश (Scorpion Fish) जादातर शिकार करते वक़्त या शिकारियों से बचने के वक़्त ही अपना हुलिया बदलती है. बहोत बढ़िया 😄
अपना रंग बदलने में उस्ताद ये मछली (Fish) बहोत जहरीली होती है. इस मछली की हड्डियों में जहर भरा हुआ रहता है.
लोग इसे पकड़ने के लिए बहोत सावधानी बरतते है नहीं तो ये मछली देखते ही देखते जहर उगल देती है.
FAQ:
1. Chameleon Meaning In Hindi : रंग बदलने वाला गिरगिट
निष्कर्ष
दोस्तों आपको Chameleon In Hindi Post के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
उम्मीद है आपको यह Amazing Chameleon In Hindi पसंद आई हो. ऐसेही Amazing Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.
धन्यवाद 🙏😊