6 AMAZON JUNGLE MONSTERS IN HINDI अमेज़न जंगल के खतरनाक जानवर

Amazon Jungle Monsters In Hindi – दोस्तों, दुनिया का बाकी जंगल जब एक अच्छे Balanced Environment को बना रहे थे जहाँ खतरनाक Dinosaurs इतिहास के साथ मिट गए. वहीँ अमेज़न जंगल के पास कुछ अमेजिंग आइडियाज थी. बेहद घना Amazon Rainforest जब अपनी चरम सीमा पर पहुंचा तो उसने भी Amazon Jungle Animals Monsters तैयार करना शुरू कर दिया.

आज हम अमेज़न जंगल के वो बेहद खतरनाक Jungle Monsters देखनेवाले है जहाँ एक छोटी चींटी का काटना आपकी जान ले सकता है. तो आइये शुरू करते है दोस्तों Amazon Jungle Monsters In Hindi.

Amazon Jungle Payara Fish – पयारा को Amazon Rainforest की Saber Tooth Tiger Fish नहीं तो Water Wolf भी कहते है. इसके 2 दांत इतने नुकीले होते है की कोई भी शिकार इससे छूट नहीं पाता.

Amazon Jungle Payara Fish काफी बड़ी होती है जो 20 किलो तक बढ़ जाती है.

उनके २ बड़े दाँतों की लम्बाई (Biggest Fish Teeths) करीब 6 इंच होती है.

इनके ऊपरी जबड़े में 2 होल होते है जिसके अंदर ये 2 लम्बे दांत फिट होते है. है ना कुदरत का कमाल 😵

ये भी पढ़ लो : गिरगिट की तरह रंग बदलते 5 जीव

Mysterious Amazon Jungle Monsters In Hindi

Amazon Jungle Centipede Hindi

Amazon Jungle Giant Centipede – सिर्फ अमेज़न जंगल में मिलनेवाले इस Centipede की लम्बाई बाकी दुनिया में मिलनेवाले Centipede से काफी ज्यादा है.

12 इंच तक बढ़्नेवाले ये जिव उनके Agressive स्वभाव और जहरीले ड़ंक के लिए जाने जाते है.

अमेज़न की गुफाओं में ये चमगादड़ों पर जेहेर (Poison) फेंकते है. खाने की तलाश में ये किसी भी चीज़ से भीड़ जाते है.

ये भी पढ़ लो : प्राचीन रहस्यमय दानव, जिससे आज भी लोग डरते हैं!

Deadliest Amazon Jungle Animals In Hindi

Amazon Jungle Monsters In Hindi
Amazon Jungle Monsters In Hindi

Amazon Jungle Black Caiman – दोस्तों, ये काले मगरमच्छ की फॅमिली से है जो अमेज़न जंगल के सबसे बड़े और खतरनाक शिकारियों में गिने जाते है.

17 फ़ीट लम्बे और 500 KG Heavy Weight से लैज ये प्रिडेटर इंसानों पर भी हमला करते है.

Black Caiman निडर होते है और किसी भी चीज़ का शिकार कर सकते है. आपने इन्हे कई फिल्मों में देखा होगा.

ये भी पढ़ लो : अमेज़न जंगल के खतरनाक जानवर

Amazon Jungle Monsters

Electric Eel in hindi
Electric Eel In Amazon Jungle River

Amazon Jungle Electric Eel – ये अमेज़न जंगल की सबसे अलग मॉन्स्टर है (Amazon Jungle Monsters). इस फिश के पास Super Power है.

इसके नाम से ही पता चलता है की ये किसी भी जानवर को या इंसानों को Electric Current मार सकती है. Electric Eel को Cat Fish की रिलेटिव माना जाता है.

जिसकी लम्बाई 7 से 8 फ़ीट तक हो सकती है और वजन 25 किलो तक.

इसके शरीर के 80 प्रतिशत भाग में 6 हजार Electrocyte Cells होते है जो 600 वोल्टस की बिजली (600VoltsCurrent) तैयार करते है.

इसका मतलब हमारे घर के लाइट बोर्ड से 5 गुना ज्यादा. ज्यादातर उथले पानी में रहनेवाली ये फिश पानी के ऊपर ही साँस लेती है. है ना खतरनाक मछली.

ये भी पढ़ लो : अमेज़न जंगल के लोग

अमेज़न जंगल के खतरनाक जानवर

Amazon Jungle Monsters In Hindi

Amazon Jungle Giant Leech – अमेज़न के जंगलों में मिलनेवाली दुनिया की सबसे बड़ी लीच होती है.

इनकी लम्बाई 18 Inches तक होती है. ये बड़े जानवरों से चिपकी रहती है जो हर पल बस उनका खून चूसती रहती है.

अमेज़न रेनफॉरेस्ट (Amazon Jungle) में मगरमच्छ और एनाकोंडा (Anaconda)से चिपके मिलती है. पत्थरों की निचे रहनेवाली ये Leech इंसानो से चिपक जाये तो शरीर में होल करके खून पीती है.

ये भी पढ़ लो : Mermaids In Hindi क्या जलपरियां सही में होती है?

Amazon Jungle Stingrays In Hindi

Amazon Jungle Animals (Stingrays) – दोस्तों, आम नदियों में पायी जानेवाली स्टिंग्रेस मछली अमेज़न के नदियों में मिलनवाले स्टिंग्रेस से काफी अलग है. अमेज़न रेनफॉरेस्ट में स्टिंग्रेस की 8 से 10 Species मिलती है.

जिसमे उनका आकर गोल होता है और जिसकी लम्बाई 7 Feet तक हो सकती है.

इनकी पूंछ में एक काँटा होता है जो बेहद जहरीला होता है. इससे इंसानों को डेडली बैक्टीरियल इन्फेक्शन् (Deadly Bacterial Infection) हो सकता है.

अमेज़न के आदिवासी इसे देखते ही मार देते है जिससे ये जिव विलुप्त होने की कगार पे है.

ये भी पढ़ लो : Saber Tooth Tiger In Hindi 10 हजार साल पुराना खतरनाक शेर

तो दोस्तों क्या आप इन सारे Amazon Jungle Monsters को मिलने अमेज़न जंगल में जाना चाहोगे?

निष्कर्ष

दोस्तों आपको Amazon Jungle Monsters In Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी. हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें….

उम्मीद है आपको यह Amazon Jungle Monsters पसंद आई हो. ऐसेही Amazing Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏😊

Leave a Comment

Pin It on Pinterest