Where is Elon Musk’s Car in Space Hindi एलोन मस्क की रोडस्टर कार कहां है

Hello Friends, हमने अंतरिक्ष में बहुत सारी असामान्य चीजें भेजी हैं, जैसे की गिटार, रोबोट, एक गोल्डन रिकॉर्ड, लेकिन 2018 की शुरुआत में Elon Musk ने जो भेजा है उसकी तुलना कोई नहीं कर सकता (Roadster Car in Space)।

उसने 1,00,000 Dollar की रोडस्टर कार जिसपे एक डमी इंसान बिठाया गया था। जिसको “Starman ” कहा जाता है उसे कार की स्टीयरिंग व्हील पे बैठे हुए कार में गाने भी बज रहे थे।

इस Starman के सामने एक बोर्ड लगाया गया था जिसपे लिखा था – “Don’t Panic!” RIght!..

How Did This Idea Come To Elon Musk? उनको ये आईडिया कहाँ से मिला

Elon Musk Roadster car in space
Elon Musk Roadster car in space

Elon Musk को अपना Falcon Heavy Rocket फर्स्ट टाइम टेस्ट करवाना था, तो उन्हें किसी Sattelite या अन्य किसी प्रकार का पेलोड डालना था, तो उन्होंने सोचा की क्यों न हम कुछ हटके करे।

जिसमे उनकी खुदकी Roadster Car in Space भेज दी ….और इस प्रोजेक्ट को Elon Musk की कंपनी SpaceX ने सफल भी कर दिखाया। तो आज हम इस मिशन को विस्तार से जानेंगे की आखिर ये मिशन क्या है? और कार अभी कहाँ पे है?

दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है Falcon Heavy! जिसमे इस कार को लांच किया था। इस मिशन के एक साल बाद यह माना गया कि – इस कार ने इतिहास में अन्य किसी भी कार की तुलना में अधिक दूर तक यात्रा की है।

यह अनुमान है कि इस कार ने दुनिया की हर एक सड़क को 22 बार चलाने के बराबर है।

Reccomended : जरा देखिये नसीब हो तो इनके जैसा! Luckiest People In This World

सबसे पावरफुल लड़ाकू विमान की तुलना में ये कार अंतरिक्ष में (Car in Space) हजारों किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से यात्रा कर रही है।

लेकिन एक विमान के विपरीत किसी भी ईंधन को नहीं जला रहा है, क्योंकि जब फाल्कन हैवी रॉकेट को फरवरी 2018 को लॉन्च किया था, तो इसने कार को एक शुरुआती गति प्रदान की थी, जो आज भी कहीं आसमान में उसी गति से जा रही है।

आगे जाके उसे कई प्लैनेट्स ने अपनी गुरुत्वाकर्षण शक्ति से इसे गुलेल के जैसे गति दी है।

सौरमंडल में सारे ग्रहों से मिलेगी ये कार Roadster Car Will Meet All Planets

नवंबर 2018 में ये Roadster Car और उसमे बैठा Starman मंगल ग्रह तक पहुंचे थे। लेकिन मंगल ग्रह तो पहला पड़ाव है, ये रोडस्टर कार हमारे सूर्य को एक अण्डाकार आकर में चक्कर मारने वाला है।

अपना ऑर्बिट पुरे करने के लिए आगे जाके इसने Venus और Mercury को भी पीछे छोड़ा है।

यह कार हर 18 महीने में सूर्य को एक पूर्ण अंडाकार कक्षा में पूरा करता है। इसने अपना पहला ऑर्बिट अगस्त 2019 के अंत में पूरा किया था। इस कार की अमेरिका में Official Lifetime Warranty है 58,000KMS।

दिलचस्प बात है की, अंतरिक्ष में इस कार ने ये वारंटी 21,000 बार तोड़ी है। ये कार 70,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से सफर कर रही है।

Reccomended : हेलीकॉप्टर ने कैसे मंगल गृह पर भरी उड़ान Ingenuity Mars Helicopter Hindi

Elon Musk's Roadster Car Leaving Earth Atmosphere
Elon Musk’s Roadster Car Leaving Earth Atmosphere

अंतरिक्ष में कार के लिए खतरे Dangers For Car in Space

इस कार के अनंत सफर में उसके सामने खतरे भी हो सकते है, जैसे शोधकर्ताओं का अनुमान है कि कोई छोटे से छोटा Asteroid भी इस कार के (Car in Space) टुकड़े टुकड़े कर सकता है।

शोधकर्ताओं का यह भी अनुमान है कि अगर Asteroid से ये बच जाता है, तो अगले कुछ Million वर्षों के लिए सूर्य की परिक्रमा करता रहेगा।

दुख की बात ये है की आज भी हम अपने सबसे Powerful Telescope से इस कार को नहीं देख सकते क्योंकि, रात के आकाश में देखने के लिए ये एक बहुत छोटी चीज़ है।

क्या ये कार पृथ्वी पर वापस आएगी Do This Roadster Car Return To Earth?

अब सवाल ये है कि वास्तव में यह कार कहां है ? 2019 में University of Toronto के एक टीम ने अनुमान लगाया है, की कुछ दशक सालों बाद ये कार फिर से पृथ्वी की कक्षा में आ सकती है।

यह संभव भी है की पृथ्वी के काफी करीब से गुजरेगा और हम इसे Pan Stars जैसी शक्तिशाली दूरबीन के माध्यम से देख पाएंगे जो अमेरिका के Hawaii में स्थित है।

लेकिन अगर आप इसे देखने का इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो आप Roadster Car को आसानी से Online Track कर सकते हैं। उसका Tracking link आपको Google करने से मिल जायेगा।

America में इस Roaster Car के काफी प्रशंसक है, जो Nasa के डाटा की मदत से इसे Space में स्पॉट करते है ..ये रोडस्टर कार अपनी लंबी ड्राइव जारी रखेगा और अगर भविष्य में मनुष्य मंगल की तरह जाते है तो हम आशा कर सकते है कि हम वहां अपने रास्ते पर इस Car को देख सकते हैं।

Recommended : 91 करोड़ का स्पेस सूट एलोन मस्क ने कैसे बनाया How Elon Musk Made SpaceX Space Suit?

Imagination of Elon Musk Roadster car returning back to Earth
Imagination of Elon Musk Roadster car returning back to Earth Credit : SpaceX

अंतरिक्ष में आखिरकार इस Starman और उसकी कार का क्या हाल होनेवाला है इस पर हम नज़र डालते है। ये कार धीरे-धीरे अंतरिक्ष से टकरा रही है.

कार के बाहरी Parts अंतरिक्ष के Extreme Heat और Cold के संपर्क में आ जायेंगे, जो धातु की Boiling Point पे भी पहुँच सकती है और उन्हें कार के Frame से अलग कर सकती है।

Lastly What Will Happen To The Car In Space आखिर में कार के साथ क्या होगा?

सूर्य की गर्मी से कार का पेंट, टायर और अन्य कुछ चीज़ें जो धातु के होने की संभावना है, समय के साथ धीरे-धीरे पिघल जायेंगे।

आखिर में हम Starman और उसकी Roadster Car in Space को भविष्य की शुभकामनाये देते हुए बोलेंगे की “Drive Safe, घबराओ मत और अपने Solar System के दृश्यों का आनंद लो।

दोस्तों आपको Amazing Facts in Hindi कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

उम्मीद है आपको यह Elon Musk Roadster Car पसंद आई हो।

धन्यवाद 🙏

7 thoughts on “Where is Elon Musk’s Car in Space Hindi एलोन मस्क की रोडस्टर कार कहां है”

Leave a Comment

Pin It on Pinterest