TAOTIE IN HINDI चीन की पौराणिक कथाओं का राक्षस

दोस्तों, आपने ताऊती Taotie को पहली बार दी ग्रेट वाल (The Great Wall) फिल्म में देखा होगा. तो आइये आज “Taotie In Hindi” आखिर में जानते है की ये खतरनाक मॉन्स्टर क्या चीज़ थी, जिसे चीन में कई हजार सालों से अपनी चित्रकला और आर्टिफैक्ट्स के ऊपर दिखाया गया है.

प्राचीन चीनी कथाओं में, ताओती Taotie एक राक्षस था जो अपनी भूख मिटने के लिए अपने शरीर को भी खा जाता था. कहा जाता है कि ताओती (Taotie) को तब तक नहीं मारा जा सकता था जब तक की उनकी आँखों को नष्ट नहीं किया जाता.

आमतौर पर एक कुत्ते की तरह दिखाया गया है, जिसमें इंसानो जैसा सिर और जिसकी आंखें उनकी बगल में थीं.

TAOTIE IN HINDI – पहली बार आप ताओती को देखते है तो आप सोच सकते है की ये किसी Mutant Dog का रूप है. ताओती Taotie चींटियों की तरह सामाजिक जीव हैं, जो अपनी रानी की सेवा के लिए काम करते हैं और उनका हर एक आदेश मानते है, उनकी Head Frills की मदत से वो लंबी दूरी तक एक-दूसरे के साथ बात कर सकते थे.

Taotie Hindi

ताओती Taotie को Magnetic पत्थरों से शांत किया जा सकता था. पत्थर की Magnetic शक्ति से वो अपनी रानी से बात नहीं कर पाते है और बिना किसी आर्डर के चुप हो जाते थे.

उनकी रानी कॉलोनी का सबसे महत्वपूर्ण पहलू होती है, उसे मारने पे पूरी कॉलोनी ध्वस्त हो जाती है. वह अपनी सैनिकों को आदेश देने के लिए एक तरह का आवाज़ निकालके आदेश देती थी.

चीन की पौराणिक कथाओं का राक्षस (TAOTIE IN HINDI)

TAOTIE IN HINDI – चीनी मिथक के “फोर एविल” (Four Evil) में से ताओती को तेज दांत, मजबूत पंजे और भयानक भूख के लिए जाना जाता है. प्राचीन चीनी चित्रकला भी ताओती की बजह से सबसे ज्यादा फेमस है. Shang Dynasty के समय पे लोग Copper से बने मुखवते यानी Mask पहनने लगे थे जिसपे ताओती का चेहरा था.

READ MORE: Weird Snakes Hindi दुनिया के अजीबो गरीब सांप

दोस्तों, ताओती Taotie जैसा खूंखार जानवर सिर्फ इस फिल्म के लिए नहीं बनाया है, ये जानवर तो कई हजारों सालों से चीन में बेहद मशहूर है.

Taotie Hindi
Taotie In Hindi

चीनी पौराणिक कहानियों में ताओटी जैसे जीवों को सच माना जाता था. अक्सर मन जाता है की 3 तरह के ताओटी होते थे, उसमे रानी के रक्षक यानी Guards अजीब तरह से सबसे अलग थे, अपने कंधे के बजाय उनके सिर पर आँखें रहती थी जो हमेशा रानी के चारों ओर सर्किल बनाते थे. सामने आग दिखने पर वह अपने फ्रिल्स ओपन करके अपनी आँखें बंद करते थे.

READ MORE: 5 Mythical Monsters Hindi पौराणिक कथाओं के राक्षस

TAOTIE IN HINDI – ताओटी सेना शेर के आकार और दिखने में कुछ हद तक हाइना जैसे होते थे. इनके मुंह में तेज दाँतों की कई कतारें थी और साँप की तरह चौड़े खुलने वाले जबड़े थे.

The Great Wall Movie में दिखाया गया है की प्राचीन चीन में 1000 ईसा पूर्व के दौरान एक एस्टेरोइड यानी उल्कापिंड आके टकराया था, जो हरे रंग में चमकने लगा और जिसमे से ताओती का जन्म हुआ जो चीन को बर्बादी दिखाना चाहता था.

चीनी मानते हैं कि ताओती को देवताओं ने भेजा था, ताकि वो उस समय के सम्राट को अपनी ताक़त का दुरूपयोग करने के लिए सबक सीखा सके, तब से उन्होंने हर साठ साल में एक बार चीन पर हमला किया था.

READ MORE: Dragon Facts Hindi आग उगलने वाले ड्रैगन की कहानी

मैंने Taotie पर जितना रिसर्च किया है, उससे तो ये बात साफ़ हो पायी है की, Taotie सिर्फ चीन के पौराणिक कथाओं में हुआ करते थे ना की असलियत में.

Taotie In Hindi

निष्कर्ष 👇

दोस्तों आपको TAOTIE IN HINDI चीन की पौराणिक कथाओं का राक्षस के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें…

उम्मीद है आपको यह TAOTIE IN HINDI पसंद आई हो. ऐसेही History Facts Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏😊

Leave a Comment

Pin It on Pinterest