Skullcrawler In Hindi | खतरनाक स्कल डेविल महादानव राक्षस

दोस्तों, आपने इस SkullCrawler Monster को पहली बार “Skull Island” फिल्म में देखा होगा. अब ये SkullCrawler फिर से Godzilla vs Kong मूवी में आया था. तो आइये जानते है इस खतरनाक मॉन्स्टर के बारे में इस SkullCrawler In Hindi लेख में.

Skullcrawlers को उनके खोपड़ी-जैसे सिर और उनके रेंगने वाले रूप से उनका नाम मिला है. विशाल 100 फुट स्कलक्रॉलर को स्कल डेविल नाम से भी जाना जाता है. इसका हाई Metabolism इसे भुखमरी की स्थिति में छोड़ता है जिससे ये जानवर रास्ते में जो भी मिले उसपे हमला करता है.

Skullcrawlers के पास 3 जीभें होती हैं जो शिकार को पकड़ने के लिए उनके मुंह से निकलती हैं जो बिच हवा में गिरते इंसान को भी पकड़ती है.

Skullcrawler कहाँ रहते है?

Skullcrawler In Hindi: – ये मांसाहारी राक्षस जमीं की सतह के नीचे गहरी जगहों में रहते हैं, जिन्होंने इस द्वीप पे रहनेवाले Kong प्रजाति के बड़े Gorrilas की आबादी को लबहग खत्म ही कर दिया है.

Skullcrawler In Hindi Facts
Skullcrawler In Hindi Facts

ये दो पैरों वाले Reptile लंबे और पतले होते है जिनकी लम्बी पूंछ किसी सांप जैसी है जो मुकाबले के दौरान दुश्मन के चारों ओर लपेटने के काम आती है. इनकी पूंछ से ये Kong जैसे बेहद बड़े जानवर को फुटबॉल टी तरह दूर फेंक सकते है. अगर आप गौर से देखे तो कंकाल जैसे दिखनेवाले इनके सर पे आँखों के Sockets खाली रहते है, उनकी असली आंखें पीछे सेट हुई हैं जो शायद अपने दुश्मनों से अपनी आंखों की हिफाजत करने के लिए इस तरह से विकसित हुए हैं.

Skullcrawler की डायनासोर से तुलना

Skullcrawler In Hindi: Skullcrawler का सिर टीलोसॉरस Tylosaurus से मिलता जुलता है. ये डायनासोर एक विशाल समुद्री जिव था. उनके जबड़े में दाँतों की दो नुकीले कतारे हुआ करते थे.

READ MORE | TAOTIE IN HINDI चीन की पौराणिक कथाओं का राक्षस

Skullcrawler की दहाड़ बड़ी डरावनी होती है, मूवी में इस आवाज़ को एक खरगोश, Sea Lion और गिलहरी की आवाज़ मिलाकर बनायीं गयी है. ये अपना शिकार का पीछा करते हुए आक्रामक हो जाते है और किसी भी हद तक जाके अपने शिकार को खाके ही रहते है.

बुद्धिमान जानवर Skullcrawler

Skullcrawler In Hindi: इस बड़े स्कलक्रॉलर को इंसानों को मारने और खाने की गहरी इच्छा दिखाई गई है. बाकि मॉन्स्टर्स की तुलना में इन्हे काफी बुद्धिमान दिखाया गया है. ये अकेले और साथ में पुरे झुण्ड के साथ यानि Pack में भी शिकार करते है. स्कीयर बफ़ेलो जैसे काम आक्रामक जानवरों को आसानी से अपना खाना बनाते है. ये केवल दो पैर होने के बावजूद तेज़ी से चल सकते हैं.

READ MORE | 20 Godzilla Facts In Hindi क्या गॉडज़िला कभी जिन्दा थे?

सांपों की तरह Skullcrawler मीलों दूर से गर्म खून वाले जीवों को सूंघ सकते है. Skullcrawlers में सांप, छिपकली, और मोसासौर जैसे जीवों की झलक मिलती है लेकिन इनके हाथ किसी डायनासोर Dinosaur से प्रेरित लगते है.

Skullcrawler का इतिहास : Skullcrawler In Hindi

इसके ऊपर जो किताब लिखी गयी है उसमे कहा गया है कि Skullcrawlers इंसानों के रोने की नकल कर सकते हैं. इसका इतिहास काफी लम्बा है. साल 1933 में बानी एक फिल्म में इसे दिखाया गया था लेकिन उस समय की Technology इसे ठीक से दिखा नहीं पायी थी.

READ MORE | Siren Head In Hindi इंटरनेट पे डरानेवाला सायरन हेड

Skull Island Film में दिखाया गया है की विशाल और हिंसक प्राणि Skullcrawler ने स्कल द्वीप पर आतंक मचा दिया था. जिससे विशाल दीवार के पीछे की जनजाति को डरके रहने पर मजबूर किया गया था. अपनी प्रजाति के आखिरी बचे विशालकाय Kong ने ज्यादातर Skullcrawlers का सफाया कर दिया.

Skullcrawler In Hindi

दोस्तों, इस Blog को ऐसेही बनाये रखने के लिए मुझे आपकी मदत की जरुरत है. आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों से इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि मुझे ऐसेही बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिखने की प्रेरणा मिलती रहे.

Conclusion 👇

दोस्तों आपको Skullcrawler In Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें….

उम्मीद है आपको यह Skullcrawler In Hindi पसंद आई हो. ऐसेही Amazing Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏😊

Leave a Comment

Pin It on Pinterest