Sentinel Island In Hindi – अंदमान से बस 50 किलोमीटर दूर स्थित नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड (North Sentinel Island) पर रहस्यमय आदिम जनजाति का बसेरा है. पिछले करीब 60,000 सालों से एकांत में रह रहे हैं. इनका बाहरी दुनिया से कोई भी संपर्क नहीं है.
60 हजार साल पहले अफ्रीका से अंदमान पहुंची थी ये जनजाति.
इस आइलैंड पर इनकी संख्या 40 से 50 बताई जाती है, लेकिन 2011 में केवल 15 सेंटिनली लोगों को ढूंढ सके थे जिनमें 12 पुरुष और तीन महिलाएँ थीं और ये भी माना जाता है की उनकी संख्या 400 के बीच भी हो सकती है.
North Sentinel Island Of Andman In Hindi
नॉर्थ सेंटिनल द्वीप में रहने वाले सेंटिनली आदिवासी एशिया के आखिरी अनछूए आदिवासी माने जाते हैं. इस द्वीप पर जाना गैर-कानूनी है.
माना जाता है कि सेंटिनल जनजाति शुरुआत में अफ्रीका से आए लोगों के वंशज हैं. इनकी भाषा को अब तक कोई नहीं समझ पाया है.
ऐसा माना जाता है कि वो इसलिए बाहरी दुनिया से अलग रह रहे हैं क्योंकि वो आम लोगों की बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं.
इन्होंने अब तक न नमक खाया है और न ही शक्कर का स्वाद चखा है.
ये भी पढ़ लो : Satellite Graveyard In Hindi सॅटॅलाइट का कब्रिस्तान Point Nemo
Sentinelese लोग आज भी पाषाण युग में जी रहे है, जिनको खेती और धातु तक का ज्ञान नहीं है.
Sentinel Island पर घटी कुछ घटनाएँ देखते है :
घटना 1 ) : साल 2004 में आई सुनामी के वक्त इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) का एरोप्लेन सेंटिनल द्वीप पर भेजे थे ताकि सेंटिनली आदिवासियों की सहायता की जा सके. लेकिन आदिवासियों ने मदद लेने की बजाए एरोप्लेन पर ही तीर चलाना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ लो : Saber Tooth Tiger In Hindi 10 हजार साल पुराना खतरनाक शेर
घटना 2) : काफी साल पहले इस आइलैंड पर एक कैदी जेल से भागकर पहुंच गया था. आदिवासियों ने उसे बुरी तरह से मार दिया, इन्होंने आज तक अपनी जमीन पर अपनी मर्ज़ी से किसी बाहरी व्यक्ति को पैर रखने नहीं दिया है.
घटना 3) : 1991 में पहली बार सेंटीन्लीज लोगो (Sentinelese People) के साथ शांतिपूर्ण सम्पर्क हुआ जब टी.एन. पंडित इन जनजाति से मिले थे. उन्होंने एक बंधा हुआ जिंदा सूअर गिफ्ट के रूप में इन लोगों को दिया था, लेकिन उन्होंने उसे भाले से मारा और रेत में दफ़नाके वो जंगल में चले गए. Gift के रूप में दिए कुछ नारियल (Coconuts) उन्होंने लिए थे.
ये भी पढ़ लो : Mysterious Trees in Hindi दुनिया के 5 सबसे विचित्र पेड़
Dangerous Island In Hindi
घटना 4) : 1981 में एक बड़ा जहाज इस North Sentinelese Island के पास की एक कोरल रीफ (Coral Reef) में फंसा. इसपर 28 लोग सवार थे. एक दिन गुजर गया लेकिन कोई मदत नहीं मिलने पर अगले दिन सेंटिनल लोग किनारे पे आये और जहां कोरल रीफ में यह जहाज फंसा हुआ था.
वहां किनारे से आने के लिए जहाज तैयार करने में लग गए. वहीं तेज तूफ़ान के चलते सेंटिनल आदिवासी वहां तक पहुंचने में नाकाम रहे, और इस तरह एक हफ्ते तक जहाज पर लोग वैसे ही फंसे रहे. बाद में हेलिकॉप्टर ने आकर उन्हें बचाया.
सेंटिनल आइलैंड पर घटी घटनाएँ
घटना 5) : Sentinel Island In Hindi – सेंटीन्लीज लोगो (Sentinelese People) के आक्रामक होने के पीछे एक कारण है, और वो है अंग्रेज़ यानि ब्रिटिश लोग. 1880 के ब्रिटिश काल में अंग्रेज ऐसी जनजाति के साथ धोखे से पेश आते थे, जिसके लोग उनसे मिलना नहीं चाहते थे.
ये भी पढ़ लो : Dinosaurs Of Antarctica कभी अंटार्टिका में घुमते थे डायनासोर
Sentinel Island In Hindi – दरअसल अंग्रेज उस जनजाति के एक आदमी को किडनैप कर लेते थे और उस को बढ़िया से रखते थे. वो कुछ दिन उन्हें अपनी कैद में रखने के बाद अच्छे गिफ्ट के साथ वापस भेज देते थे. ताकि जब वह आदमी वापस जाए तो वह जाकर उसके लोगों से ये बताए कि अंग्रेज कितने अच्छे हैं.
अंग्रेज़ों ने यही तरीका इस Island के लोगों के साथ भी अपनाया था. अंग्रेज़ जब पहली बार इस द्वीप पर पहुंचे तो इन्होंने एक बुजुर्ग आदिवासी आदमी और एक औरत के साथ 2 बच्चों को किडनैप किया.
ये भी पढ़ लो : Elon Musk’s Roadster Car in Space Hindi
अंग्रेज़ कैसे आदिवासियों को इस्तेमाल करते थे (Sentinel Island In Hindi)
जब उन्हें अंग्रेज़ अपने शहर ले जा रहे थे एक जहाज से वहां पर कुछ लोग पहले से बीमार थे और उनके संपर्क में आते ही सेंटिनल आदिवासी बीमार पड़ गए. इसी बीमारी से उस बुजुर्ग इंसान और औरत दोनों की मौत हो गई.
इसके बाद उन्होंने बच्चों को काफी गिफ्ट देकर वापस North Sentinel Island भेज दिया. इस घटना के बाद सेंटिनल आदिवासी बाहरी लोगों के संपर्क से ज्यादा आक्रामक हो गए है जो आज तक चला आ रहा है.
दोस्तों आपको Sentinel Island In Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
उम्मीद है आपको यह Sentinel Island In Hindi पसंद आई हो. ऐसेही Interesting Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.
धन्यवाद 🙏
Good Article.
Oh Wow! Awesome Thanks! This cheers to me!
Great Tribes info
Thanks a lot, Kadappa! I am glad you liked my writing.