दोस्तों, आज हम “Most Famous Dinosaurs Hindi” इस लेख के माध्यम से देखेंगे की, हम इंसानों का पृथ्वी पर अस्तित्व 2.5 मिलियन साल पुराना है, जबकि डायनासोर (Dinosaurs) पृथ्वी पर 160 मिलीयन साल तक रहे. ये विशालकाय जानवर (Giant Animals) बहुत लम्बे समय तक जिन्दा रहे और अपनी हुक़ूमत चलाते रहे. उस वक़्त उनसे शक्तिशाली कोई नहीं था.
180 ट्रिलियन फाॅर्स के साथ एक विशालकाय उल्कापिंड यानी (Asteroid) लगभग 6.5 करोड़ साल पहले पृथ्वी से टकराया, इस महा भयानक टक्कर से पृथ्वी पर तेज भूकंप (Earthquake) आया था और भयानक स्थिति बन गयी थी.
उस भूकंप की वजह से धरती पर पानी और रोशनी की कमी हो गई, जो यहाँ रहनेवाले जीवों को चाहिए थी, जिससे पृथ्वी पर रहने वाले ज्यादातर बड़े जीव पूरी तरह से ख़त्म हो गए.
दोस्तों, डायनासोर की 1000 से भी ज्यादा प्रजातियों के फॉसिल्स हमे आज मिले है, लेकिन इन 1000 डायनासोरों (Dinosaurs) में से कुछ डायनासोर बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है, तो इन डायनासोर ((Dinosaurs) के नाम आज कल छोटे छोटे बच्चे भी जानते हैं.
तो दोस्तों आज हम इन 5 सबसे प्रसिद्ध डायनासोरों “Most Famous Dinosaurs Hindi” के बारे में जानते है की वह कौन कौन से है और उनकी क्या खासियत थी.
5 सबसे प्रसिद्ध डायनासोर कौन-कौन से हैं?
5. T-Rex (Most Famous Dinosaurs Hindi)
दोस्तों, अगर आप फ़िल्में देखते होंगे तो आपको T-Rex के बारे में जरूर पता होगा. हम सब T-Rex टीरेक्स नाम से वाकिफ हैं. जिस तरह आजके शेर को जंगल का राजा माना जाता है, उसी तरह T-Rex को डायनासोरों का राजा (King Of The Dinosaurs) माना जाता है.
इसे फिल्मों में अक्सर खतरनाक रूप में दिखाया जाता है, जैसे की “Jurassic World” फिल्म में इसे दिखाया है. इसके बड़े पंजे और बड़ा मुह होता था. इससे कई फिल्मों में इंसानों को खाते हुए दिखाया गया है. अपने मुंह में ये T-Rex Dinosaur शिकार को दबोच लेता है या निगल जाता है.
T-Rex की बाईट किसी शेर की बाईट से 2 गुना ज्यादा ताकतवर थी. इसके पिछले पैर विशालकाय होते थे लेकिन आगे के पैर इंसानों के हाथों के बराबर थे. इनकी हड्डियां अंदर से खोकली होती थी ताकि इनका वजन काम हो सके और दौड़कर अपने शिकार को पकड़ सके.
T-Rex की बाईट किसी शेर की बाईट से 2 गुना ज्यादा ताकतवर थी. इसके पिछले पैर विशालकाय होते थे लेकिन आगे के पैर इंसानों के हाथों के बराबर थे. इनकी हड्डियां अंदर से खोकली होती थी ताकि इनका वजन काम हो सके और दौड़कर अपने शिकार को पकड़ सके.
बाकि मांसाहारी Dinosaur से इनका दिमाग डबल हुआ करता था.
READ MORE: INDIA’S JURASSIC PARK IN HINDI भारत का पहला जुरासिक पार्क
2. Triceratops
Most Famous Dinosaurs Hindi – Triceratops को आसानी से पहचाना जा सकता है, इसके सर पर तीन सिंग होते हैं. ये एक Most Famous Dinosaurs था. यह शाकाहारी डायनासोर था लेकिन ये शिकारियों पर अपने सींगों से मांसाहारी जानवरों की तरह हमला करता था.
आज के हाथियों जैसे ये Dinosaur पेड़ों को अपने सींगों से गिराकर उसके पत्ते खाया करते थे. Triceratops का सामना अक्सा उस समय में रहनेवाले T-Rex से होता था. इनकी लड़ाई के Animations Internet पे काफी मशहूर हुए है.
आप उन्हें YouTube पर जाकर देख सकते है या फिर निचे दिए हमारे चैनल के वीडियो को देख सकते है. इनका सर लगभग 7 फ़ीट लम्बा था और मुंह में 500 से 800 दांत हुआ करते थे. OMG!
READ MORE: Amazon Jungle Monsters In Hindi अमेज़न जंगल के खतरनाक जानवर
3. Velociraptor
Most Famous Dinosaurs Hindi – जुरासिक पार्क (Jurassic Park) फिल्मों के पहले, कोई भी (Raptor) रेप्टर के बारे में ज्यादा नहीं जानता था. ये एक खतरनाक डायनासोर था लेकिन फिल्म में जिसे इतना बुद्धिमान बताया गया है, ये इतना बुद्धिमान डायनासोर नहीं था.
इन शानदार Dinosaur के पंख भी हुआ करते थे, लेकिन वो इतने विकसित नहीं थे के उड़ान भर सके और आसमान में उड़द जाये. 60 KM प्रति घंटे की गति से दौड़ने वाले ये Dinosaur आसानी से इंसानों को भागकर पकड़ सकते थे.
मांसाहारी Dinosaur अक्सर गर्म खून के होते थे. हर एक Dinosaur का अपना Defence System यानी सुरक्षा प्रणाली थी. 7 फ़ीट लम्बे इस Dinosaur का वजन 15 kilo के आसपास था.
READ MORE: What If Dinosaurs Were Still Alive डायनासोर अगर ज़िंदा होते तो क्या होता?
4. Stegosaurus
सबसे छोटे सर वाला Most Famous Dinosaur स्टैगोसोरस (Stegosaurus) था. ये एक अजीब डायनासोर था, जिसकी पीठ पर बड़ी-बड़ी प्लेट्स पाई जाती थी. दुनिया भर में इस डायनासोर (Dinosaur) को पसंद किया जाता है और बच्चों के लिए इसके खिलौने बनाए जाते हैं.
30 Feet लम्बे इस Dinosaur का सर छोटा था और दिमाग लगभग आज के कुत्ते जितना था. इसकी पूंछ पर 2 Spikes होते थे जो इसके लड़ने का हत्यार था.
5. Spinosaurus
Most Famous Dinosaurs Hindi – स्पाइनोसोरस (Spinosaurus) सबसे विशाल आकार का मांसाहारी डायनासोर था और इसे Most Famous Dinosaur के रूप में जाना जाता है. ये T-Rex से भी बड़ा था. ये समुद्रों और गहरी नदियों के आसपास रहता और शिकार करता था.
हमारी कार जितनी बड़ी मछलियों का पानी के अंदर पीछा करके आसानी से पकड़ सकता था. अपनी गजब की स्पीड की वजह से ये शिकार को पकड़ते थे. बाकि (Dinosaur) के दांत Curved हुआ करते थे लेकिन ६ इंच Spinosaurus के दांत सीधे थे.
जिसकी मदत से ये शिकार को आसानी से पहाड़ सकते थे. इसकी पीठ पर 7 Feet ऊँची एक बहुत बड़ी सेल जैसी रचना बनी होती थी, जो इसे पानी में तैरने में मदद करती थी.
देखा कुदरत का करिश्मा!
जुरासिक पार्क 3 (Jurassic Park 3 ) में इसे आपने देखा होगा। इसके फॉसिल्स Egypt और Africa में पाए गए थे.
निष्कर्ष 👇
दोस्तों आपको Most Famous Dinosaurs Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
उम्मीद है आपको यह Most Famous Dinosaurs पसंद आई हो. ऐसेही Amazing Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.
धन्यवाद 🙏😊