20 Godzilla Facts In Hindi क्या गॉडज़िला कभी जिन्दा थे?

दोस्तों, आपने Godzilla गॉडजिला से जुड़ी तमाम फिल्में और कहानियां देखी-सुनी होंगी. Godzilla के बारे में अक्सर कई सवाल पूछे जाते हैं. आज हम “Godzilla Facts In Hindi” के माध्यम से जानेंगे की, क्या है ये Godzilla?

लोग अक्सर सवाल करते है, जैसे कि, क्या Godzilla एक डायनासोर है? क्या Godzilla कभी अतीत में होते थे? Godzilla का नाम गॉडज़िल्ला क्यों रखा गया? आइए Godzilla के बारे में इन रोचक सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.

Godzilla Facts In Hindi

दोस्तों, आपको बता दें की Godzilla एक काल्पनिक जीव है, ना तो वर्तमान में है और ना ही अतीत में कभी हुआ था. इस जीव की कल्पना जापान के किस्सों – कहानियों और फिल्मों में की गई है. आइये इसकी गहराईयों में चलते है और जानते है की कैसे इसका जन्म हुआ और क्यों हुआ?

इसे सबसे पहले सन 1954 में आई Japanese फिल्म Godzilla में दिखाया गया था और तभी से Godzilla एक विश्व प्रसिद्ध काल्पनिक जीव बन गया, इसे King Of The Monsters यानी मॉन्सटरस का राजा कहा जाने लगा.

समुन्दर में रहने वाला एक विशालकाय खतरनाक और विनाशकारी जीव, जो न्यूक्लियर रेडिएशन (Nuclear Radiation) की वजह से इस भयानक जानवर में म्यूटेशन उत्पन्न हो गया, जिससे यह आकार में इतना बड़ा हो गया की अपने मुंह से आग उगलने लग गया.

How Godzilla Born? क्या Godzilla एक डायनासोर है?

जापानियों ने Godzilla को कुछ इस तरह जन्म दिया है की, द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका ने जापान के नागासाकी और हिरोशिमा पर विनाशकारी परमाणु बम गिराए थे, जिस विनाश को जापान के लोगों ने अपनी आंखों से देखा था. उनका ये डर उनकी कहानियों और किस्सों में और आगे चलकर फिल्मों में भी Godzilla के रूप में प्रकट हुआ.

Godzilla Facts In Hindi

गॉडजिला नाम जापानी शब्द Gojira का अंग्रेजी रूपांतरण है. ऐसा लगता है कि Godzilla तीन अलग-अलग डायनासोरों को मिलाकर बनाया गया है. उसकी पीठ पर पाई जाने वाली प्लेट्स स्टैगोसोरस डायनासोर (Stegosaurus Dinosaur) से ली गयी है. इसके चलने का तरीका इगुआनाडॉन डायनासोरों (Iguana Don) के जैसा है. इसके आगे के छोटे पैर और पंजे पूरी तरह टी-रेक्स डायनासोर (T-Rex Dinosaur) के जैसे है.

READ MORE | Dragon Facts Hindi आग उगलने वाले ड्रैगन की कहानी

Godzilla डायनासोर नहीं है बल्कि एक काल्पनिक समुद्री जीव है जिस पर आज तक 30 से ज्यादा फिल्मे बन चुकी हैं.

What If Godzilla Is Alive Today? अगर गॉडजिला जिन्दा होता तो क्या होता?

जिन्दा रहने के लिए इस महाकाय दानव को रोज़ 200 Million कैलोरी खानी होगी जो पृथ्वी इसे खिला नहीं सकती. ये इतने विशालकाय होते हैं कि चाहें तो कायनात के लिए भी खतरा बन सकते हैं.

अगर हम Godzilla को किसी तरह से बना भी लेते है तो सवाल ये है की क्या ये विशालकाय जीव पृथ्वी पर चल भी पायेगा?

वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा विशालकाय जीव कभी भी पृथ्वी पर नहीं चल सकता, इसका कारण वो बताते है, उसका विशाल आकार और वजन. वह जैसे ही पृथ्वी पर कदम रखेगा तो इसके वजन से ही इसके पैर जमीन में धंस जाएंगे, इसकी हड्डियां इतना भार संभाल नहीं पाएंगे और टूट जाएंगे जिससे कि यह जमीन पर गिर जाएगा.

Unknown Godzilla Facts In Hindi

Godzilla Facts In Hindi: अगर हम ये भी माँके चले की इसके पास हजारों टन का दिल है जो इसकी बॉडी को खून पहुंचाता रहा है तो फिर हम इससे मुक़ाबला कैसे करेंगे?

READ MORE | TAOTIE IN HINDI चीन की पौराणिक कथाओं का राक्षस

जैसा की आपने Godzilla Film में देखा होगा की बड़े बड़े मिसाइल्स इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाते है. हम इसके खिलाफ Nuclear Bomb भी इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि धमाका इतना बड़ा होगा की एक तिहाई पृथ्वी खत्म हो सकती है.

हम इसे बंदी बनाकर भी नहीं रख सकते क्योंकि इसे जितनी ज्यादा भूख लगेगी वह उतना ही खतरनाक बनता जायेगा. एक गुस्से से भरा Godzilla Tsunami और भूकंप जैसे आपदाये चुटकियों में ला सकता है.

Godzilla And Our Movies

गॉडज़िला एक विशालकाय राक्षस है जिसे जापानी लोगों ने बनाया था. गॉडजिला की फिल्म 1954 में बनी थी और यह सफल रही। यह फिल्म गॉडजिला की वजह से टोक्यो और अन्य शहरों के विनाश के बारे में है.

READ MORE | GIANT FACTS HINDI | प्राचीन दुनिया के POWERFUL GIANTS

गॉडज़िला का मूल नाम गोजिरा है, जिसका अर्थ है ‘एक बड़ा जानवर’ या ‘व्हेल’. जापानियों ने इस तरह गॉडज़िला को जन्म दिया है:

– पहली गॉडज़िला फिल्म 1954 में रिलीज़ हुई थी, जिसे इशिरो होंडा ने निर्देशित किया था और शिगेरू कायामा, ताकेओ मुराता और अकीरा होंडा ने लिखा था. अकिहिको हिरता को डॉ जिरो सातो और हारुओ नाकाजिमा के रूप में शीर्षक चरित्र के रूप में अभिनय किया.

– दूसरी फिल्म 1956 में आई थी

इसे गॉडज़िला नाम कैसे दिया गया?
(Godzilla Facts In Hindi)

गॉडज़िला एक विशाल प्राणी है जो लंबे समय से आसपास रहा है.

जापानियों ने इस तरह गॉडजिला को जन्म दिया है। उन्होंने उसे “गोजीरा” का नाम दिया है. जापानी में इसका अर्थ “गोरिल्ला” होता है. गोजिरा शब्द दो शब्दों – गोरिल्ला और कुजीरा के मेल से बना है, जिसका अर्थ व्हेल होता है.

गोडजिला को हिंदी में गोजरा (गोरा) कहा जाता है.

Godzilla Hindi

CONCLUSION

ये सब देखके लग रहा है की अच्छा हुआ Godzilla एक काल्पनिक जिव है जो सिर्फ हमारे दिमाग में है, हक़ीक़त में नहीं.

दोस्तों, अगर आपको मेरा ये Article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों से जरूर शेयर कीजिये. मैंने इस पर पहली ही हमारे यूट्यूब चैनल “The Mysterious Earth हिंदी” पर वीडियो बना दिया है, कृपया आप इस कंटेंट को कॉपी न करें…

निष्कर्ष 👇

दोस्तों आपको Godzilla Facts In Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

उम्मीद है आपको यह Godzilla Facts पसंद आई हो. ऐसेही Amazing Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏😊

Leave a Comment

Pin It on Pinterest