GIANT FACTS HINDI | प्राचीन दुनिया के POWERFUL GIANTS

दोस्तों, प्राचीन दुनिया अद्भुत थी और हमेशा रहेगी. पूरे इतिहास में पृथ्वी पर उनकी कहानियां रही हैं. ये है GIANT FACTS HINDI. ये Giants अपनी अपार ताकत और घमंड के लिए जाने जाते हैं, जो उनके विशाल आकार से पूरी होती है.

आज भी हम Jack the Giant Slayer जैसी फ़िल्में क्यों बना रहे है, जरूर कोई न कोई तर्क रहा होगा, या फिर The BFG जैसी फ़िल्में जिसमे Giants को इंसानो का दोस्त दिखाया गया है.

Giants दिखने में इंसानों जैसे ही होते थे लेकिन बहुत बड़े आकार के होने की बजह से वह धीमे यानी Slow थे. कुछ कहानियों में उनके कई सिर बताये गए है, यहाँ तक की उनकी एक ही आंख थि, जैसे कि ग्रीक के साइक्लोप्स Cyclops.

Giant Facts Hindi

दोस्तों, अमेरिका के मूल लोगों की पौराणिक कथाओं में, वाज़िया नाम का एक विशालकाय Giant था. जो फूंक मारके सर्दियों की हवा को उड़ा देता था. कुछ परंपराओं में एक विशाल Giant अराजकता का प्रतीक माना जाता था. जो नेचुरल दुनिया को तबाह करता रहता था.

प्राचीन दुनिया के GIANTS (GIANT FACTS HINDI)

GIANT FACTS HINDI – यूरोपीय पौराणिक कथाओं में, Giants अक्सर देवताओं के साथ झगड़ा करके युद्ध करते थे. कुछ कहानियों में Giants को उनके भव्य निर्माण और ज्ञान (Knowledge) के ख़ज़ाने के लिए जाना जाता है, जिसे वो इंसानों के साथ साझा करते थे. Giants बेहद बुद्धिमान हुआ करते थे.

कहा जाता है की, मशहूर स्टोनहेंज (Stonehenge) पहले अफ्रीका में था, जिसे Giants आयरलैंड ले गए. Stonehenge के जादुई पत्थरों में Healing Power थी. उसके सहारे Giants ने कई बीमारियां ठीक करने का मंत्र बनाया था. ये विशालकाय जीव आज की कहानियों, फिल्मों और बाकि Media में दिखाई देते हैं.

Giants Hindi

GIANT FACTS HINDI – मिथक और कहानियों में Giants कई अलग-अलग भूमिकाएँ निभाते हुए हमे नज़र आते है. कभी ये क्रूर और बुरे होते थे तो कभी इंसानों से दोस्ती निभाते थे.

कई अलग-अलग संस्कृतियों में Giants के बारे में बड़े ही अनूठे मिथक हैं. Greek और Norse Mythology में इनका जिक्र ज्यादा किया गया है.

Giants कौन थे?

Greek Mythology में भगवान और Giants के बिच युद्ध हुआ था, उसमे Giants ने विशाल चट्टानों और जलते पेड़ों को फेंक कर मारा था.

अमेरिकी कथाओं में ज्यादातर Giants दुष्ट और खतरनाक हुआ करते थे, वो इंसानों के बीच लड़ाई शुरू करते थे और उनके बच्चों को चुराते थे, कभी-कभी उन्हें खाने के लिए.

प्राचीन दुनिया के लोग इन Giants से बहुत डरते थे. इनकी विशालकाय ताक़त के आगे इंसान झुक जाते थे लेकिन चतुर तरीकों से वो Giants को आखिर में हराते थे.

GIANT FACTS HINDI – रोमन काल में निर्माण किये गए कई Structures Giants का काम था, क्योंकि इतने बड़े काम को बस वही पूरा कर सकते थे.

आजके ज़माने में भी Giants कला और साहित्य में मशहूर बने हुए हैं.

प्राचीन यूनानि कहानियों का सहारा लिया जाए तो Giants की हड्डियों को जमीन के बाहर लाया जा सकता है जहां लम्बे समय पहले उन्हें दफनाया गया था.

हमारे हिंदी यूट्यूब चैनल The Mysterious Earth Hindi का ये वीडियो जरूर देखें जिसमे Giants के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद है.

Who Were Giants Hindi

आज के समय में भी Giants के कई किस्से पाए गए है, जहाँ इंसानों में साढ़े आठ फ़ीट तक की हाइट पायी जाती है.

निष्कर्ष 👇

दोस्तों आपको GIANT FACTS HINDI प्राचीन दुनिया के GIANTS के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें….

उम्मीद है आपको यह GIANT FACTS HINDI पसंद आई हो. ऐसेही Amazing Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏😊

Leave a Comment

Pin It on Pinterest