Flying Dinosaur टेरोसॉरस विमान जितने बड़े उड़ानेवाले डायनासोर थे

दोस्तों, डायनासोर (Dinosaurs) लुप्त होने से पहले कुछ पंख वाले टेरोसॉरस (Pterosaurs) Flying Dinosaur हुआ करते थे, जो धीरे धीरे उड़ने की कला में माहिर हो गए थे और आसमान में बस उनका ही राज चलता था. टेरोसॉरस (Pterosaurs) प्रजाति के इस डायनासोर के पंखों की लंबाई आजकल के विमानों के पंखों जितनी थी. आइये इनके बारे में ज्यादा जानते है.

एक रिसर्च (Research Report) में बताया गया है, कि इन डायनासोरों (Dinosaurs) के पंखों की लंबाई 10 मीटर यानि 32 फीट के आसपास रही थी और उनका वजन करीब 250 किलो था. जब ये Flying Dinosaur अपने पंखो जैसे पैरों पर खड़े होते थे तो लगभग ये आज के जिराफ जितने ऊँचे होते थे.

उनकी उड़ने की काबिलियत ऐसी थी कि अगर वो चाहें तो उड़ कर पूरा का पूरा समुंदर पार कर सकते होंगे. लेकिन रिसर्च एक्सपर्ट को पता चला है कि, इन्हें धरती पर ही रहना ज्यादा पसंद था.

Flying Dinosaur कितने बड़े हुआ करते थे?

Flying Dinosaur
Flying Dinosaur

दोस्तों, हाल ही में रोमेनिया में अब तक के सबसे बड़े उड़ने वाले Flying Dinosaur का कंकाल यानी (Fossils) मिला था. ये कंकाल लगभग साढ़े छह करोड़ सालों बाद भी, इसके बारे में बड़ी सारी जानकारी एक्सपर्ट साइंटिस्ट ने निकाल ली है.

लेकिन हमे अब तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है कि, उड़ने वाले ये Flying Dinosaur जमीन पर कैसे चलते थे. क्योंकि में ही पंख हुआ करते थे.

जैसे की वैज्ञानिकों का अंदाजा है कि, इसके लिए इन्हें चारों पैरों की जररूत पड़ती होगी लेकिन इनके पैर तो दो ही थे, तो बाकी दो का काम ये शायद पंखों को अपने बगल में दबा कर लिया करते होंगे.

READ MORE: Amazon Jungle Monsters In Hindi अमेज़न जंगल के खतरनाक जानवर

डायनासोर (Dinosaurs) की पंखों वाली प्रजाति के टेरोसॉरस (Pterosaurs) ऐसे पहले डायनासोर थे जो अपने दम पर आसमान में उड़ने में कामयाब हुए थे. लगभग 19 करोड़ साल पहले ये जीव हमारी पृथ्वी पर मौजूद थे, जिन्होंने आकाश में उड़ान भरी और आज के पंछीओं को जन्म दिया.

ये ना तो डायनासोर थे और ना ही चिड़िया, लेकिन ये जरूर आज के पंछीओं के पूर्वज रहे होंगे. ये टेरोसॉरस Pterosaurs Flying Dinosaur खूंखार टी-रेक्स (TRex) के 6.5 करोड़ साल पहले होके गए थे.

Flying Dinosaur कब उड़ना सिख गए?

Fossils Of Flying Dinosaur
Fossils Of Flying Dinosaur

सबसे पहले जब इनका विकास नहीं था तब ये जीव सिर्फ उड़ने की कोशिश किया करते थे जो ज्यादा ऊपर नहीं जा सकते थे या फिर उड़ाते उड़ाते ही चलते होंगे, जैसे की आज की मुर्गियाँ. लेकिन इस समय के 5 करोड़ साल बाद टेरोसॉरस (Pterosaurs) आसमान में शानदार उड़ान भरने लगे था. Flying Dinosaur टेरोसॉरस (Pterosaurs) सही में एक अतुलनीय जीव था.

आगे जैसे जैसे टेरोसॉरस उड़ने में परिपक्व होता गया, तो ये पक्षी बिना आराम किए लंबी दूरी की उड़ान भरने लगा था.

READ MORE: What If Dinosaurs Were Still Alive डायनासोर अगर ज़िंदा होते तो क्या होता?

वैज्ञानिकों ने Flying Dinosaur Pterosaurs के कई सारे जीवाश्मों की खोज (Fossils) की है, जो पूरी धरती पर बिखरे हुए हैं. यह जीव आज के जिराफ जितने बड़े जीवों का शिकार किया करते थे और और इनके पंखों का आकार किसी लड़ाकू विमान यानी Fighter Jet के बराबर था.

आज से करीब 6 करोड़ साल पहले पृथ्वी पर अंतरिक्ष (Space) से आए एक विशाल Asteroid की टक्कर से ये शानदार डायनासोर और दूसरे कई जीवों के साथ ही खत्म हो गए थे.

Flying Dinosaur Pterosaurs एक गजब के जानवर हुआ करते थे

इन Flying Dinosaur जीवों में उड़ने की क्षमता उनके पंखों के विस्तार से आई होगी. क्योंकि पृथ्वी पर इनका करोड़ों साल तक अस्तित्व था और इस दौर में उनके पंख बड़े से और बड़े होते गए और आमतौर पर यही कहा जा सकता है कि जितने बड़े पंख होंगे वो जीव उतनीही बढ़िया उड़ान भरने में सफल रहते होंगे.

हालांकि, उनके बड़े आकार को देखते हुए, उनकी कामयाबी के बारे में सोचा जाए तो ये जिव समय के साथ साथ और भी बेहतर होते गए थे.

टेरोसॉरस (Pterosaurs) डायनासोर खाता क्या था?

फॉसिल्स से मिले इन उड़ने वाले शिकारियों के दांतों का जब स्टडी किया गया तो वैज्ञानिक ये पता लगा सकें कि, ये Flying Dinosaurs क्या खाते थे, और समय के साथ उनके खाने में क्या बदलाव आया था. इनके दांतों पर बने निशानों को आज के घड़ियालों और छिपकलियों से करके देखा लिया गया, कि शुरुआती टेरोसॉरस (Pterosaurs) ज्यादातर निर्बल जीवों को यानी के शाकाहारी जीवों को अपना खाना बनाते थे.

READ MORE: Most Famous Dinosaurs Hindi डायनासोर की 5 विश्व प्रसिद्ध प्रजातियां

बाद की प्रजातियों ने मांस और मछली खाना शुरू कर दिया था. सबसे दिलचस्प बात ये है कि, शुरुवात में ये जिव अच्छेसे उड़ भी नहीं पाते थे, उनका आकार आज के कबूतर जैसा था और वो अपना खाना छोटे-मोटे कीड़ों के शिकार से जुटाते थे.

कुछ साइंटिस्ट का मानना है कि, ये जिव जमीं से डायरेक्ट उड़ान नहीं भरते थे बल्कि किसी ऊंचाई वाली जगह से छलांग लगाते थे, जैसा कि हम ग्लाइडर के साथ करते है. (हमारे निचे दिए गए वीडियो में आपको, जो भी यहाँ बताया गया है उसके हूबहू वीडियो देखने मिल सकते है).

Life Story Of Flying Dinosaur

बड़े आकार वाले डायनासोर को उड़ने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती थी, क्योंकि उन्हें किसी से खतरा ही नहीं होता था.

आज इस अनोखी खोज के चलते डायनासोर (Dinosaurs) की दुनिया के कई रहस्यों से पर्दा उठ रहा है…

निष्कर्ष 👇

दोस्तों आपको Flying Dinosaur के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

उम्मीद है आपको यह Flying Dinosaur Pterosaurs पसंद आई हो. ऐसेही Animal Facts Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏😊

1 thought on “Flying Dinosaur टेरोसॉरस विमान जितने बड़े उड़ानेवाले डायनासोर थे”

Leave a Comment

Pin It on Pinterest