SpaceX Space Suit – हेलो फ्रेंड्स, आज हम एक ऐसे Advanced Spacesuit के बारे में जानेंगे जो एक Next-Genration Suit है और ये ABS Plastic से बना है। Elon Musk SpaceX Spacesuit ऐसा लगता है कि ये Suit किसी फिल्म के सेट के लिए बनाया गया है।
ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि सूट डिजाइनर हॉलीवुड से है जो “Wonder Woman,” “Superman” और “Civil War” जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में वेशभूषा के लिए जाने जाते हैं।
ये एक One-piece Suit है जिसमे Helmet से लेके हाथ में पेहनने के Gloves तक सब एक साथ पहना जाता है।
आपको बता दे की इसके ग्लोव्स से आप Touchscreen भी इस्तेमाल कर सकते है जो मार्किट में मिलने वाले साधारण ग्लोव्स नहीं कर सकते।
सूट के Development में एक पॉइंट ये भी था की जब Astronaut केबिन में अपनी जगह पर बैठ जाये।
उसके बाद ये Elon Musk SpaceX Spacesuit सारे काम अपने आप करे। इसलिए ये सूट वास्तव में इस राकेट का ही एक हिस्सा था।
Reccomended : नासा के बनाये हेलीकॉप्टर ने कैसे मंगल गृह पर भरी उड़ान Ingenuity Mars Helicopter Hindi
SpaceX इस सूट को निश्चित रूप से कुछ हटके बनाना चाहते थे और चाहते थे कि ये बेहद आधुनिक दिखे। लेकिन सबसे उपर वह ये चाहते थे कि यह सुरक्षित और विश्वसनीय हो।
क्योंकि उस सूट के ऊपर ही एस्ट्रोनॉट की जिंदगी जुडी थी। Astronaut की सुरक्षा करना इस सूट का सबसे बड़ा लक्ष था।
Elon Musk SpaceX Spacesuit Advanced Features :
इस Elon Musk SpaceX Spacesuit में मिशन के दौरान होनेवाले सारे Communication सुनाई देनेवाले थे साथ ही में इस सूट में Artonaut को ठंडा रखने का काम भी करता है।
सूट के अंदर उन्हें सुनने की क्षमता प्रदान करता है। दिलचस्प बात ये है की इस सूट की बाहरी परत Fire-Proof है इसलिए इसे आग नहीं लग सकती।
अंतरिक्ष यात्री अपनी सीट पर बैठते है और वो सूट को ऑनलाइन प्लग करते है जिससे सूट के अंदर की साड़ी टेक्नोलॉजी काम पर लग जाए।
इस Spacesuit का हेल्मेट कई अलग-अलग काम भी करता है जो आधुनिक 3D Print Model से बना हुआ है और पुरे सूट में ऑक्सीजन को बनाये रखता है।
दोस्तों, लेकिन ये सूट अंतरिक्ष में स्पेस-वाक करने के लिए नहीं बनाया गया है। इनका इस्तेमाल सिर्फ केबिन के अंदर अंतरिक्ष यात्री को सुरक्षा देने के लिए One-piece में बना है।
Reccomended : एलोन मस्क की रोडस्टर कार कहां है Where is Elon Musk’s Roadster Car in Space?
एलोन मस्क ने कहा है कि उन्होंने इस नए स्पेस सूट पर काम करने के लिए 3 से 4 साल बिताए हैं और उम्मीद है कि ये डिजाइन अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रखेगा।
दोस्तों आपको Elon Musk SpaceX Spacesuit के बारे में जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
उम्मीद है आपको यह Elon Musk SpaceX Spacesuit Hindi में जानकारी पसंद आई हो।
धन्यवाद 🙏
Amazing!!!!
Thanks a lot! This means a lot to me! Keep Reading!
Great read thanks 😊
Amazing Thanks