5 AMAZING BRIDGES IN HINDI दुनिया के अजीबो गरीब पुल

Amazing Bridges In Hindi – दोस्तों हजारों सालों से हमारी दुनिया में ऐसे Bridges बनते आ रहे है, जिसमे कुछ Engineering की मदत से बनाये गए है तो कुछ कुदरत ने खुद बनाये है. जिन्हे देखकर हम हैरान हो जाते है.

आज के वक़्त में Technology की मदद से लोगों के दिमाग में ऐसे प्लान्स आते है जिन्हे पूरा होते हुए हम देख सकते है. आज का इंसान हमेशा कुछ हटके करने की कोशिश में रहता है.

दोस्तों आप अपनी जिंदगी में कई किस्म के Bridges से गुजरे होंगे, जो आम तौर पर समुन्दर या नदियों के ऊपर रहते है. आज हम कुछ ऐसे Advanced और बेहतरीन Bridge Designs देखने वाले है जिन्हे देखकर आप यकीं नहीं कर पाओगे, की हम इंसान ऐसा भी कुछ कर सकते है. इन्हे देखकर आप जरूर हैरान रह जायेंगे.

Amazing Bridges In Hindi दुनिया के सबसे अनोखे पुल

Eshima Ohashi Bridge Japan (एशिमा ओहाशी ब्रिज जापान) : ये ब्रिज अलग अलग एंगल से देखने में खतरनाक दीखता है. 1.5 किमी लम्बा ये Bridge किसी किसी जगहों पर २५० मीटर ऊँचा है. किसी Roller Coaster (रोलर कोस्टर) के जैसे दिखानेवाले इस ब्रिज को आसमान में जाने वाला ब्रिज भी कहते है.

इसका ये डिज़ाइन बनाने की बजह इस ब्रिज के निचे है. दरअसल, जहाँ बड़े बड़े जहाज इसके निचे से गुजरते है. ये इस तरह का दुनिया में तीसरा ब्रिज है. कई जांबाज़ ड्राइवर के पसीने छुड़ानेवाला ये ब्रिज दुनिया का सबसे ढलानवाला ब्रिज भी कहलाता है.

ये भी पढ़ लो : Space Tourism In Hindi क्या आपको भी जाना है चांद सीतारों में!

Motorized Floating Bridge (मोटोराइज्ड फ्लोटिंग ब्रिज) : दोस्तों इस अजीब ब्रिज की पहचान कुछ खास है. जिसे यहाँ की आर्मी अपने Heavy Vehicles (हैवी व्हीकल्स) को नदी पास करने के लिए इस्तेमाल करती है.

ऐसे Amazing Bridges कई देशों में देखने को मिलते है खास करके (Natural Disaster) नेचुरल डिजास्टर के समय पर.

इस तरह का ब्रिज आपातकालीन वक़्त पे बहोत काम आता है. 100 मीटर ब्रिज बनाने में बस 30 Minutes का टाइम लगता है. इससे इस कदर मजबूत बनाया गया है, जिसके ऊपर से आर्मी Tank भी गुजरते है.

ये भी पढ़ लो : Tribes Of Amazon Jungle In Hindi अमेज़न जंगल के लोग

Amazing Bridges In Hindi

Insane Bridge Designs in Hindi सबसे अलग दुनिया के ये पुल

Sart Canal Bridge Belgium (सार्ट कनाल ब्रिज बेल्जियम) : दोस्तों हम आम तौर पर नदी या समुन्दर पे ब्रिज देखते है, लेकिन आप जो फोटो में देख रहे हो ये Water Bridge (वाटर ब्रिज) है. जो Busy Roads (बिजी रोड) के ऊपर से गुजरता है.

इस Bridge के बहते पानी पे शिप्स और बोट्स चलती है. ये एक तरह का वाटर रोड है जिसकी मदद से शिप्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है.

ये ब्रिज दुनिया का सबसे लम्बा ब्रिज है (Longest Water Bridge In The World). जो एक कैनाल को दूसरे कैनाल से जोड़ता है. 9 किमी लम्बे इस ब्रिज के साइड पर पैदल या साइकिल चलने वालों के लिए एक ट्रैक (Cycle Track) बनाया गया है.

शहर के बिच से जब ये ब्रिज गुजरता है तो नज़ारा देखने लायक होता है. इस तरह के कुछ अजीब ब्रिड्जस भी हमे हैरान कर देते है.

ये भी पढ़ लो : Mermaids In Hindi क्या जलपरियां सही में होती है?

Rolling Bridge London (रोलिंग ब्रिज लंदन) : दोस्तों इस (Moving Bridge) मूविंग ब्रिज की खास बात ये है, की आप इसे किसी भी दिशा में फोल्ड और रोटेट (Fold & Rorating Bridge) करने के साथ साथ इसे किसी भी एंगल में स्टॉप कर सकते है. आप इसे रिमोटली कण्ट्रोल (Remotely Controlled Bridge) भी कर सकते है.

इस तरह के (Moving Bridge) बनाने के पीछे की वजह शिप्स है जहाँ पे ये शिप्स क्रॉस होती है उस जगहों पर ऐसे ब्रिड्जस होते है. शिप क्रॉस होने के बाद ब्रिज को वापस से जोड़ दिया जाता है. है ना कमाल Amazing Bridges In Hindi!

ये भी पढ़ लो : Last Person On Earth Hindi क्या होगा अगर आप अकेले इंसान हो?

Amazing Bridges In Hindi दुनिया के सबसे अनोखे पुल

Gateshead Millennium Bridge England (गेटहेड मिलेनियम ब्रिज लंदन) : Tyne रिवर पे बना ये ब्रिज अपनी आधुनिक डिज़ाइन (Modern Designed Bridge) के लिए काफी मशहूर है. ये एक फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शन (Famous Tourist Attraction Bridge) ब्रिज है.

साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए बनाया गया है. जब ऊँची शिप्स यहाँ से गुजरती है तो इस पुल को ऊपर उठाया जाता है ताकि शिप इस ब्रिज से ना टकराये. इंसानी आँखों जैसा दिखनेवाला ये ब्रिज ब्लिंकिंग आई ब्रिज (Blinking Eye Bridge) नाम से भी जाना जाता है.

Amazing Bridges In Hindi

दोस्तों आपको Amazing Bridges In Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें…

उम्मीद है आपको यह Insane Bridge Designs in Hindi पसंद आई हो. ऐसेही Amazing Facts in Hindi में पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Pin It on Pinterest