10 COOL SCULPTURES IN HINDI ऐसी मूर्तियां आप यकीं नहीं करोगे

Cool Sculptures In Hindi – दोस्तों, आपने लगभग हर शहर में अजीबोगरीब और हैरत में डालनेवाली मूर्तियां या पुतले देखे होंगे लेकिन आज हम आपको दुनिया के 10 ऐसे Sculptures दिखाएंगे जो बेहद ही बेहतरीन है इन्हे देखने दूर दूर से आते है.

Relaxing In The Tub टब में नहाती लड़की

Relaxing In The Tub – स्टील और फोम से बानी ये अद्भुत वासअलकाय मूर्ति सहिमे दुनिया के सबसे बड़े टब में है. इस काम को जर्मन कलाकार Oliver ने बनाया 13 फ़ीट ऊँचा और 100 फीट लंबा था. दिलचस्प बात ये है की सिर्फ 14 दिनों के लिए इसे हैम्बर्ग के एलस्टर झील में (Alster Lakes Of Hamburg) रखा गया था.

देखने से पता चलता है की ये पानी में नहा कर रही है. 3 पीस से बने इस Sculptures को लोगों ने करीब जाके देखने का मौका नहीं छोड़ा.

Thinking Outside The Box (Taipei Zoo Sculpture)

Credit: DC/Thinking Outside The Box (Taipei Zoo Sculpture)
Credit: DC/Thinking Outside The Box (Taipei Zoo Sculpture)

Thinking Outside The Box – आप जो फोटो में देख रहे है इसे दुनिया की सबसे Cool Sculptures मूर्तियों में से एक माना जाता है. इस हिप्पो स्क्वायर को दुनिया भर के कई Photographers और कला प्रेमियों का दिल जीत लिया है.

ताइपे चिड़ियाघर (Taipei Zoo) में हिप्पो स्क्वायर को हाल ही में दुनिया की 25 सबसे Creative मूर्तियों की लिस्ट में रखा गया है.

Creative Mind At Work Cool Sculptures In Hindi

Cool Sculptures In Hindi
Cool Sculptures In Hindi

ये भी पढ़ लो : Weird Law Of Divorce यहाँ सिर्फ मरने के बाद अलग होते हैं पति-पत्नी

Creative Mind At Work (Cool Sculptures In Hindi) – दोस्तों, जैसा की आप देख सकते हो इन मूर्तियों के हाथों में एक सूटकेस दिखता है लेकिन उनके अंदर का हिस्सा गायब हैं. पीतल (Bronze) से बने इन मूर्तियों के लापता हिस्से उन्हें वास्तव में Extraordinary बनाते हैं.

इसके क्रिएटर्स ने इन्हे ऐसा बनाया है की देखनेवाले कल्पना कर सके की इनके लिए इस खाली जगह का क्या मतलब है. प्रभावशाली बात तो ये है की इनमे से कुछ मूर्तियां तो बहोत ही कम सपोर्ट पे खड़ी है.

I Want To Break Free Hindi मुझे आजाद होना है

Cool Sculptures In Hindi
Cool Sculptures In Hindi

ये भी पढ़ लो : Saber Tooth Tiger In Hindi 10 हजार साल पुराना खतरनाक शेर

I Want To Break Free Hindi आप ऊपर फोटो में 20 फीट लम्बी और 8 फीट ऊँची इस मूर्तिकला को फ्रीडम बोल सकते हो. बाएं से दाईं ओर फर्क दिखती ये मूर्तियां जीवन में कुछ सीखने का प्रयास करती है.

ये मूर्तियां संघर्ष करके आजाद होना चाहती है इन्हे कैप्टिव फिगर (CaptiveFigure) कहा जाता है. तिसरीवाली मूर्ति ने उस दीवार को फाड़ दिया जिसने उसे बंदी बना लिया था और बाहर निकल रही है.

चौथे फ्रेम में, मूर्ति पूरी तरह से आजाद अपनी बाहों को फैलाये हुए सब कुछ पीछे छोड़ते हुए दिखाई देती है. हर एक मूर्ति से कुछ न कुछ सिख मिलती है. हम सब इस संकल्पना (Concept) से जुड़ जाते है जो दुनिया के बंधन से आजाद परिंदे बनाना चाहते है.

The Magic Tap Hindi जादुई नल

Cool Sculptures Of The World
Cool Sculptures Of The World

मैजिक टैप (The Magic Tap Hindi) को तो आपने देखा ही होगा. इसी मूर्ति के फेमस होने के बाद वो पुरे दुनिया में चर्चा का विषय बने थे. ये जादुई नल स्पेन में पाई जाती है जो देखने पर हवा में तैरता लगता है जिससे हर वक़्त पानी बहता है.

देखनेवालों को आभास होता है की ये सारा पानी कहां से आ रहा है? लेकिन वास्तव में पानी के फ्लो में एक कांच से बना पाइप छिपा होता है जो पानी से ढंक जाता है.

The World In Her Hands Hindi दुनिया उसके हाथों में

The World In Her Hands - Cool Sculptures In Hindi
The World In Her Hands – Cool Sculptures In Hindi

ये भी पढ़ लो : Dinosaurs Of Amazon Jungle Hindi अमेज़न जंगल के डायनासोर

The World In Her Hands (Cool Scluptures In Hindi) – इस शानदार कला में आप मदर नेचर (Mother Nature) को देख रहे हो. जो पृथ्वी को उठाये झूल रही है. इन Sculptures को आप दुनिया के 4 जगहों पे देख सकते है.

US, UK, Singapore और Monoco. ये एक आदर्श का प्रतीक है, लगभग 8.5 फीट ऊँची ये Artwork काफी फेमस है.

Mother माँ (Incredible Sculptures In Hindi अतुल्य मूर्तियां)

Maman Tate Building England
Maman Tate Building England

Amazing Sculptures In Hindi – लंदन के टेट मॉडर्न (Tate Modern London) के बाहर बनाये गए इस 35 फ़ीट ऊँची और उतनीही लम्बी मकड़ी का नाम Maman है. जिसका मतलब फ्रेंच में माँ होता है.

स्टील और मार्बल से बने इस स्टेचू को एक फ्रेंच कलाकार (French Artist) ने 1999 में बनाया था जो दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति (Statue) में से एक है.

Metalmorphosis Cool Sculptures In Hindi

Metalmorphosis In Hindi
Metalmorphosis In Hindi

ये भी पढ़ लो : Amazing Facts In Hindi दुनिया की रोचक जानकारी हिंदी में

Metalmorphosis (Cool Scluptures Hindi) – कैरोलिना के इस स्टेचू को मेटामोर्फोसिस (Metalmorphosis) कहा जाता है, जिसे सात लायर्स में स्टील के 40 टुकड़ों से बनाया है. ये एक पानी का फौवारा यानी Water Fountain है जो 360 डिग्री तक घूमता हैं.

ये एक स्टेनलेस स्टील (Stainless Steel) से बना सिर है, जो तालाब में पानी फेंकता है. ये विशाल स्टेनलेस स्टील का स्टेचू (Stainless Steel Statue) 2007 में लगाया गया था. लेकिन हाल ही में लोगों का ध्यान आकर्षित कर पाया है.

The Kelpies At The Helix Hindi

The Kelpies At The Helix In Hindi
The Kelpies At The Helix In Hindi

Kelpies At The Helix Hindi – इस 100 फ़ीट लम्बे स्टेचू को केल्पिस (Kelpies) बोलते है जिसे बनाने में आठ साल लग गए थे. इसके पीछे की प्रेरणा Water Horse रही है. एंडी स्कॉट द्वारा डिजाइन किया गया ये बेहतरीन स्टेचू 2014 में पूरा हुआ था.

इसके साथ ही ये किसी घोड़े का दुनिया में सबसे बड़ा स्टेचू है.

Humongous, Yelling Man Hindi

Humongous, Yelling Man Hindi
Humongous, Yelling Man Hindi

ये भी पढ़ लो : Mermaids In Hindi क्या जलपरियां सही में होती है?

Humongous, Yelling Man Hindi – हरी घांस के नीचे से इस चिल्लाते हुए विशालकाय आदमी का स्टेचू (Statue) हंगेरी के कलाकार इरविन लॉरेन (Hungarian Artist Ervin Lauren) ने Temprorary लगाया था बस कुछ दिन के लिए.

जो इतना लोकप्रिय हो गया के उसे हमेशा के लिए वहीँ पे रखने का फैसला किया गया. ये आने जाने वाले लोगों को आश्चर्य चकित (Surprise) करने के लिए बिठाया गया था.

दोस्तों आपको Cool Sculptures In Hindi के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें…

उम्मीद है आपको यह Amazing Cool Sculptures पसंद आई हो. ऐसेही Hindi Facts पढ़ने के लिए हमारी साईट को भेंट दे.

धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Pin It on Pinterest